कैंसर से लड़ने के लिए रहना होगा जागरूक: अमन गोयल

0
601

Faridabad: फरीदाबाद के एसी नगर में कैंसर डिटेक्शन एंड अरली प्रिवेंशन एनजीओ की तरफ से कैंसर की मुफ्त जांच के लिए कैंप लगाया गया. कैंप का उद्घाटन युवा भाजपा नेता अमन गोयल ने किया.

इस अवसर पर अमन गोयल ने कैपेड एनजीओ की कैंसर के खिलाफ लड़ाई के लिए सराहना की. गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के लिए ऐसे कैंप लगाना बेहद अहम है क्योंकि कई बार समय रहते जांच ना होने के कारण कैंसर जानलेवा स्तर तक पहुंच जाता है. ऐसे में CAPED द्वारा कैंसर डिटेक्शन और प्रिवेंशन कैंप लगाना मानवीय सेवा का बड़ा कार्य है.

CAPED एनजीओ इंडियन कैंसर सोसायटी के साथ मिलकर गुड़गांव, दिल्ली और एनसीआर में लगातार इस तरह के कैंप आयोजित कर रहा है. एसी नगर में आयोजित कैंप में भी डॉक्टरों की अनुभवी टीम ने 110 लोगों की जांच की, जिनमें 70 महिलाओं और 40 पुरूषों की जांच की गई. संदिग्ध लोगों का एक्सरे किया गया और खून के नमूने लिए गए.

स्थानीय निवासियों ने CAPED एनजीओ की सराहना सराहना करते हुए लगातार इस तरह के कैंप आयोजित करते की मांग की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here