खुशहाली का प्रतीक है होली: विपुल गोयल

0
636

 

Faridabad: सेक्टर-4 में बल्लभगढ़ व्यापार मंडल की तरफ से होली मिलन समारोह का बेहद शानदार आयोजन किया गया. इस होली मिलन समारोह में हजारों की संख्या में बल्लभगढ़ के व्यापारियों ने शिरकत की. उद्योग मंत्री विपुल गोयल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे.

बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुए होली मिलन समारोह में फरीदाबाद नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग भाजपा नेता राजेश नागर और वार्ड 36 से बीजेपी पार्षद दीपक यादव भी मौजूद रहे. इस अवसर पर कवि हरिओम पवार और दिनेश रघुवंशी की कविताओं ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए तो साथ ही प्रवीण शुक्ल और अंजू जैन ने भी अपनी कविताओं से लोगों का मन मोह लिया. होली मिलन के इस मौके पर मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि होली खुशहाली का प्रतीक है और खुशहाली तभी आएगी जब व्यापारी, कर्मचारी और किसान खुश होंगे. उन्होंने बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र गुप्ता और सभी व्यापारियों को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए वायदा किया कि व्यापारियों के हित में सरकार लगातार काम करती रहेगी. बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान नरेंद्र गुप्ता ने उद्योग मंत्री को स्मृति चिंह भेंट करते हुए व्यापारियों के हित में उनके मंत्रालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की. इस अवसर पर भगवान दास गोयल, गिरिराज प्रसाद अग्रवाल, विजय मित्तल, हेमंत मित्तल, जयचंद गुप्ता और तेजभान मित्तल समेत बल्लभगढ़ व्यापार मंडल और शहर की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here