NEW DELHI: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की युवा इकाई युवा लोक समता की बैठक दिल्ली के होटल श्यामा इंटरनेशनल में 23 मई को होगी. जानकारी देते हुए युवा लोक समता के प्रधान महासचिव बी.एस.सिंह उर्फ़ पप्पू सिंह ने बताया कि राजगीर में होने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की तैयारी हेतु इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. बैठक की अध्यक्षता युवा लोक समता के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. कामरान करेंगे. पप्पू सिंह ने सभी पदाधिकारियों से बैठक में पहुंचने की अपील की है.
यहाँ बता दें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आगामी 14 से 16 जून तक बिहार के राजगीर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कर रही है जिसमे करीब दो हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को प्रशिक्षित किया जायेगा और आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनेगी.