NEW DELHI: केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार के राजगीर में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करेगी. इस शिविर में पार्टी के ब्लाक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के 2 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
रालोसपा के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के प्रभारी जहाँगीर खान ने जानकारी देते हुए कहा कि इस शिविर में पार्टी वर्कर्स को डिजिटल इण्डिया, कैशलेश इण्डिया के बारे में भी जानकारी और ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्होंने बताया कि पार्टी इस शिविर में आगामी 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेगी और रणनीति बनाएगी. जहाँगीर खान ने बताया कि शिविर में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के प्रयोग के लिए भी प्रशिक्षित किया जायेगा इसके लिए शिविर में एक्सपर्ट्स को भी बुलाया जायेगा.
आपको बतातें चले कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी समाजवादी विचारधारा की पार्टी है और भारत के कई राज्यों में तेजी से अपने संगठन का विस्तार कर रही है. पार्टी पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी और गठबंधन में मिली तीनों सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा केन्द्र में मानव संसाधन विकाश राज्य मंत्री हैं.