Faridabad: तिगांव विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली की विकराल समस्या को लेकर क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने बदरौला स्थित बिजली पावर हाऊस का घेराव कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.
कांग्रेसी विधायक ललित नगर ने हजारों लोगों की उपस्थिति में सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित बिजली विभाग के आला अधिकारियों को खुले शब्दों में चेतावनी दी कि अगर जल्द ही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारु नहीं की गई तो तिगांव विधानसभा क्षेत्र के लोग बिजली के बिल भरना ही बंद कर देंगे. फिर भी विभाग नहीं चेता तो सेक्टर-12 स्थित जिला मुख्यालय एवं सेक्टर-23 स्थित बिजली विभाग के एससी कार्यालय पर आंदोलन किया जाएगा.
उन्होंने कहा की तपती गर्मी के बावजूद धरना-प्रदर्शन में क्षेत्र के लोग कई घंटे तक पसीना-पसीना होकर भी डटे रहे और बिजली विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना-प्रदर्शन में लोगों के बढ़ते आक्रोश को देखते हुए मौके पर तिगांव के थाना प्रभारी राधेश्याम के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा.

एसडीओ ने मौके पर आकर विधायक को बताया कि ओवरलोडिंग की वजह से क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या झेलनी पड़ रही है, जल्द ही समस्या को दूर कर दिया जाएगा. इस अवसर पर धरने पर मौजूद उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने हरियाणा सरकार की जगमग योजना को पूरी तरह से फ्लॉप करार देते हुए इसे लूट की योजना करार दिया.
उन्होंने प्रदेश में व्याप्त बिजली समस्या के लिए हरियाणा सरकार की नीति को दोषी करार देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश में 4 थर्मल पावर बिजली बनाने का काम करते थे, लेकिन इस सरकार ने आते ही इन सभी चारों बिजली कारखानों को बंद कर प्रधानमंत्री मोदी के चहेते अडानी को खुश करने के लिए उनकी कंपनी से बिजली खरीदनी शुरु कर दी. जिससे प्रदेश के लोगों को 8-10 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से महंगी बिजली मिल रही है वहीं बिजली की समस्या के चलते लोगों में त्राहि-त्राहि मच रही है.
उन्होंने बिजली विभाग को प्रदेश का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार का अड्डा बताते हुए कहा कि आज लोगों को घरेलू कनेक्शन लेने के लिए 10 से 20 हजार व किसानों के ट्यूबवैल के लिए 1 से 2 लाख रुपए की मोटी रिश्वत ली जा रही है. इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित लोगों से दोनों हाथ उठवाकर आगामी आंदोलन के लिए तैयार रहने के लिए आश्वासन दिया.
इस मौके पर जगबीर, रतनपाल, विनोद, लायकराम, सुरेश अधाना, सुशील पार्षद, राजकुमार, महेश नागर, राजेंद्र नागर, युद्धवीर झा, बाबू अधाना, देवेंद्र मास्टर, सुखराज अवाना, सुंदर, सुरजपाल भूरा, विकास वर्मा, एडवोकेट राजेश खटाना, आज़ाद, बलराज सरदाना, सुनील, धीरज, चरती बाबा, फिरे अधाना, धरमबीर नागर, बीरपाल ठेकेदार, राजिन्द्र, रामपाल नागर, देवेंद्र, लाला सुनील, कंवर श्याम भाटी, माँगे महाशय, आज़ाद अधाना, महक नंबरदार, अनिल बैसला, अनिल चेची, प्रदीप धनकड, खेमवीर नंबरदार, अजब नागर, निरोत्तम, जैना बोहरा, राजपाल चंदीला, नेपाल बैसला, करतार बीडीओ, बिजेंद्र नर्वत, परवीन नर्वत, कमल चंदीला, जगदीश कौशिक, भीम मास्टर, विनय भाटी, जगमाल नागर सहित चौरासी पाल के गणमान्य लोग मौजूद थे.