इनेलो ने होली मिलन का आयोजन किया  

0
615

Faridabad: पृथला विधानसभा क्षेत्र स्थित गांव फतेहपुर बिल्लोच में इनेलो के प्रदेश प्रवक्ता एवं युवा अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज ने होली मिलन समारोह का आयोजित किया. इस अवसर पर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों की सरदारी, जनसमूह ने हिस्सा लिया. जनसमूह का इस होली मिलन समारोह में उत्साह देखने लायक था ग्रामीण ढोल नगाडों के साथ अरविंद भारद्वाज के एक निमंत्रण पर पहुंचे. अरविंद भारद्वाज ने कहा कि होली पर्व आपसी भाईचारे व सौहार्द को बढ़ाने का पर्व है इस पर्व पर हम सभी को अपने पूराने गिले शिकवे भुला कर एक दूसरे को गले लगाकर नई शुरूआत करनी चाहिए ताकि हमारा देश, प्रदेश व जिला उन्नति की डगर पर पहुच सके.

भारद्वाज ने कहा कि होली हमारी परम्परा व संस्कृति को जीवित रखता है. इस दिन हम सभी को एक दूसरे से गिले शिकवे दूर करके एक साथ रहने की कसम खानी चाहिए तभी हम ओर हमारा समाज आगे बढ़ पायेगा. उन्होंने कहा कि पृथला विधानसभा क्षेत्र पिछले काफी समय से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है खासकर यहां का युवा वर्ग जो कि आज बेरोजगारी की मार झेल रहा है किसी भी मंत्री, सांसद व विधायक ने कभी इस क्षेत्र के लोगों व युवाओं की पीड़ा को ना ही देखा ओर ना ही सुना परंतु मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इन युवाओं की एवं क्षेत्र के लोगों की लड़ाई मैं लडूंगा और अपने परिवार यानि कि इस क्षेत्र के लोगों एवं अपने भाईयों युवा वर्ग को उनका हक दिलवाकर रहूंगा.

आये हुए लोगों का अरविंद भारद्वाज ने चंदन का तिलक लगाकर स्वागत किया. इस अवसर पर राजेन्द्र बीसला, इन्द्रदेव महाशय, तेजपाल डागर, शशिबाला तेवतिया, रविन्द्र पराशर, सचिन कौशिक, योगेश गर्ग, मिन्टु मुदगिल,सुमित कौशिक, सुरेन्द्र हुड्डा, सतीश शास्त्री, रामजीत भाटी, देवेन्द्र तेवतिया, धारा सिंह, संजय तंवर, सावित्री तंवर, विक्की छौकर, सुरूज सिंह, योगेश कौशिक, रविन्द्र कीना, अनिल डागर, ज्ञानेन्द्र तेवतिया, अनिल भाटी, कृष्ण कपासिया, बुद्ध सिंह रावत, श्रीपाल, गिर्राज नम्बरदार, अशोक दलाल, सोनू टोंगड, महेश धनखड़, दीपक लाम्बा, अजय यादव, नितिन यादव, सुनील डागर, सोनू तेवतिया, दीपक रावत, महेश डागर, वेदपाल डागर, प्रदीप मुदगिल, युगदत्त भारद्वाज, ईमरान सैफी, हेमराज तेवतिया, दुर्गपाल रावत, विजय रावत, राजेश रावत, सूरज चौधरी, दीपक आर्य सहित अन्य ग्रामीण व इनेलो युवा पदाधिकारी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here