उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिया जुनैद के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन

0
732

Faridabad : हरियाणा का भाईचारा और साम्प्रदायिक सद्भाव ही यहां की जीवन पद्धति और संस्कृति है और इसे हर हाल में कायम रखा जाएगा. ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खंदावली गांव में मृतक जुनैद खान के परिजनों से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए.

विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ में हुई जुनैद की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि रेलवे पुलिस और हरियाणा पुलिस इस मामले में उचित दिशा में कार्रवाई कर रही है. मृतक के परिजनों ने इस मौके पर उद्योग मंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. विपुल गोयल ने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि हरियाणा खासकर फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र का आपसी भाईचारा ही इस क्षेत्र की पहचान है और ऐसी घटना राजनीति का विषय नहीं है.

उन्होंने मृतक जुनैद खान के परिजनों को सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. इस अवसर पर जुनैद खान के पिता जलालुद्दीन खान ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया. उन्होंने कहा कि उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई और सभी धर्म के लोगों का इस दुख की घड़ी में उनको साथ मिला है.

विपुल गोयल ने मृतक के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपील की है कि इस मामले में किसी निर्दोष पर कार्रवाई ना हो और दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार का ये धैर्य भी आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए यहां के लोगों की कोशिश का परिचायक है. इस अवसर पर विपुल गोयल के साथ पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा, मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री, बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, राजेश नागर, पार्षद नरेश नंबरदार, छत्रपाल एडवोकेट, अनीता शर्मा, बिजेंद्र सागरपुर, डीसीपी विष्णु दयाल सहित कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here