Faridabad: एनएचपीसी भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी बड़े उत्साह और उल्लास के साथ चंपारण सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ मना रही है. कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक केएम सिंह ने मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में महात्मा गांधी के जीवन यात्रा व चंपारण सत्याग्रह और भारत की स्वतन्त्रता प्राप्ति की विभिन्न उपलब्धियों को दिखाया गया है और महात्मा गाँधी तथा स्वतंत्रता आन्दोलन से सम्बंधित जानकारी है. इस अवसर पर आयोजन के तौर पर प्रोफेसर अपर्णा बासु, अध्यक्ष राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय एवं पुस्तकालय ने चंपारण सत्याग्रह पर अपना विचार व्यक्त किया, इस अवसर पर एनएचपीसी के बहुत से कर्मचारी भी उपस्थित थे.