Faridabad: सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले सैकडों कर्मचारियों ने महासचिव सुभाष लाम्बा, नगर पालिका कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश शास्त्री, बलबीर बालगुहेर संघ के जिला प्रधान अशोक कुमार सचिव युद्धवीर खत्री, बिजली के राज्य उप प्रधान सतपाल नरवत, शब्बीर गन्नी आदि के नेतृत्व मे विपुल गोयल के निवास पर आक्रोश प्रदर्शन करते हुए अपनी मागों का ज्ञापन देते हुए कहा कि मागों का वार्ता द्वारा समाधान न करने पर प्रदेश के कर्मचारी बजट सत्र के दौरान 7 मार्च को विधानसभा कूच के द्वारा अपनी सांगठनिक ताकत का प्रदर्शन करेंगे.
प्रदेश के कर्मचारियों के सबसे बड़े संगठन सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए कर्मचारी नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है. सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा व उससे जुड़े विभागीय संगठनों के नेताओं के नेतृत्व में गठित सैंकड़ों टीमें कर्मचारियों के कार्यस्थलों पर जाकर गेट मीटिंगें करने के अभियान में जुटी हुई हैं.
यह जानकारी देते हुए सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा व वरिष्ट उप प्रधान नरेश शास्त्री ने बताया कि विधानसभा कूच सरकार की वादाखिलाफी, ट्रेड यूनियन अधिकारों पर किए जा रहे हमलों, संवादहीनता, जनसेवाओं के किए जा रहे निजीकरण, खाली पड़े लाखों पदों को स्थायी भर्ती से न भरने, पार्ट टाईम व ठेका कर्मचारियों को नियमित न करने, माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार अनियमित कर्मचारियों को समान काम के लिए समान वेतनमान न देने, पंजाब के समान वेतनमान देने के वायदे पर अमल न करने आदि के खिलाफ किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदेश के कर्मचारी अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी फैडरेशन के आह्वान पर केन्द्र सरकार की जन व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित 2 मार्च के संसद कूच में भी बढ़-चढक़र भाग लेंगे.