Faridabad: अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई की तरफ से सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए सैनिको और जम्मू -कश्मीर में पुंज के कृष्णाघाटी में हुए पाकिस्तानी हमले में शहीद सैनिको व अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कैण्डल मार्च निकाला.
इसका आयोजन संजय कालोनी सेक्टर-23 स्थित संस्था के कार्यालय में किया गया. वीर सैनिकों की शहादत को नमन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आशीष मौर्य ने कहा कि पाकिस्तान ने जो बर्बरता की है देश में इसको लेकर काफी रोष है. सरकार को चाहिए कि वीर सैनिकों की शहादत को खराब न जाने दें और पाकिस्तान से इस हमले का बदला ले.
कैण्डल मार्च में मुख्य रूप से राम मिलन मौर्य, यशवंत मौर्य, गजेन्द्र मौर्य, डॉ. शशिकांत, डॉ. रघुनाथ, संजीव कुशवाहा, कमलेश मौर्य, अनीता मौर्य, रामेश्वर कुशवाहा, गीता मौर्य, उपेन्द्र, अजय कुशवाहा, कमल सैनी, मोती लाल मौर्य, सचिन तंवर, अशोक तंवर, जय प्रकाश, वंदना, अनीता, सविता, मोहित, अभय, संतोष, उमेश, राजेश, निशा आदि मौजूद रहे.