गर्मी में पक्षियों को चहकने दें: नवचेतना ट्रस्ट

0
605

Faridabad: बिलुप्त होते पक्षियों को बचाने के लिए नवचेतना ट्रस्ट ने पंछी प्रोजेक्ट की शुरुआत की. हरियाणा के उद्योग, वाणिज्य, पर्यावरण और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग मंत्री विपुल गोयल ने इसकी सुरुआत की.
प्रोजेक्ट पंछी का आगाज पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए किया गया है. एमसीएफ सभागार में आयोजित इस प्रोजेक्ट का उद्घाटन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने किया. बढ़ती गर्मी में पंछियों को बचाने की इस मुहिम का समर्थन करने अलग-अलग आयुवर्ग के लोग पहुंचे. सबने इस प्रोजेक्ट के तहत पक्षियों को गर्मी से बचाने का प्रण लिया.
#ISupportProjectPanchhi मुहिम के तहत पक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए लोगों को घर के बाहर पक्षियों के लिए पानी का बर्तन लगाने के लिए आग्रह किया गया. नवचेतना ट्रस्ट ने इस कदम के तहत मिट्टी के बर्तन भी शहरवासियों को बांटे ताकि वे भी इस नेक काम की शुरुआत का हिस्सा बन सकें.

I Support Project Panchhi कार्यक्रम में लोगों ने लिया हिस्सा

इस अवसर पर मेनका गांधी ने कहा कि पक्षियों को दाना-पानी देने के साथ हमें पेड़ भी लगाने होंगे. साथ ही मेनका गांधी ने लोगों को उन पेड़ों के बारे में जानकारी दी जिनके लगाने से पक्षियों को लाभ होता है. मेनका गांधी ने कहा कि नीम, बरगद, सेमल और शहतूत, जामुन और बेर जैसे पेड़ों पर पक्षी खुशी से अपना आशियाना बनाते हैं. सभी को अपने घरों में ऐसे पेड़ जरूर लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि पक्षियों की जिंदगी खतरे में है, क्योंकि पेड़ कटते जा रहे है.
हरियाणा सरकार को पौधों के लिए प्लास्टिक की बजाए गोबर के गमले इस्तेमाल करने की सलाह भी दी. मेनका गांधी ने पक्षियों को बेचने और खरीदने वालों पर भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की. परिंदो को पालने का शौक सेवा नहीं, बल्कि इसके नाम पर इंसान पक्षियों की हत्या कर रहा है.
मेनका गांधी ने कहा कि पंछियों की रक्षा के लिए अकेले विपुल गोयल का प्रयास काफी नहीं बल्कि फरीदाबाद के हर निवासी को दिल से पक्षियों की सेवा करनी होगी. उद्योग मंत्री विपुल गोयल और फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला को शहर की गलियों का नाम पक्षियों के नाम पर रखने की भी सलाह दी.
विपुल गोयल ने कहा कि तापमान तेजी से बढ़ रहा है. तमाम सुविधाएं होने के बाद गर्मी से इंसान परेशान हो रहे हैं तो पक्षियों के लिए कितनी परेशानी होने वाली है, इसका सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि इन पक्षियों को गर्मी में भी चहकने में मदद करें. उन्होंने कहा कि पक्षियों को गर्मी से बचाने के लिए हरसंभव प्रयास करें. फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट प्रोजेक्ट पंछी के तहत शहरवासियों से आग्रह करता है कि घर के बाहर पक्षियों के लिए पानी के बर्तन लगाएं. रोजाना इसमें ताजा पानी डालें. आपको याद होगा, मोदी जी ने देश को आगे बढ़ाने के लिए सवा करोड़ देशवासियों से एक कदम आगे बढ़ाने की बात कही थी. आज मैं उनके ही शब्दों को उधार लेकर आपसे अपील करना चाहता हूं कि फरीदाबाद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लोग एक कदम आगे बढ़ाएं. पक्षियों को पानी पिलाने के लिए एक मिट्टी का एक बर्तन घर के बाहर जरूर रखें. इस प्रकार से प्रदेशवासियों का एक कदम करोड़ों पक्षियों को राहत पहुंचा सकता है.

I Support Project Panchhi कार्यक्रम को संबोधित करते विपुल गोयल

इस अवसर पर नवचेतना ट्रस्ट व मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के प्रेसिडेंट डॉ. प्रशांत भल्ला ने कहा कि जिस उदारता और संवेदना के साथ फरीदाबाद के लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया है वह काबिले तारीफ है. पक्षियों को पानी पिलाकर भीषण गर्मी से बचाने की यह मुहिम सभी के सहयोग से सफलता प्राप्त करेगी.
फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट फरीदाबाद शहर के उत्थान व शान के लिए समय-समय पर काम करती रही है. 3 मार्च, 2015 को फरीदाबाद में सबसे बड़े तिरंगा से शहर को गौरांवित करने का काम हो, या फिर 22-25 जुलाई तक लार्जेस्ट प्लांटेशन से शहर को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने का सवाल, फरीदाबाद नवचेतना ट्रस्ट हमेशा आगे रहा है.
इस अवसर पर विधायक टेकचंद शर्मा, मूलचंद शर्मा, मेयर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी, उद्योगपति केसी लखानी, नवदीप चावला, राजेन्द्र चोपड़ा, समेत फरीदाबाद के बाहुत से लोगों ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here