Faridabad: हरियाणा प्रदेश भूमि विकास सुधार निगम के चेयरमैन अजय गौड एवं नवनियुक्त वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का सेहतपुर मण्डल के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व क्षेत्रवासियों ने पूर्व पार्षद एवं ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल के नेतृत्व में स्वागत किया. पार्षद गीता रक्षवाल, रवि भड़ाना, शिवराम अवाना आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.
इस अवसर पर अजय गौड़ व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि भाजपा की केन्द्र व प्रदेश की सरकार आज एक समान विकास कार्यो के चलते मजबूत स्थिति में है. जनता आज भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है क्योकि भारतीय जनता पार्टी ने सदैव सबका विकास सबका सम्मान की परिपाटी का इस्तेमाल किया है. .उन्होंने कहा कि भाजपा आगामी दिनों में देश व प्रदेश को पूरी तरह से चमकाने का काम करेगी. जनता को मूलभूत सुविधाएं समय पर मिल रही है जो कि जनता की सबसे अधिक जरूरत है. गौड़ ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश दोनों ही उन्नती की और बढ़ रहे है.
इस अवसर पर ग्रीवेंस कमेटी के सदस्य ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि आज देश, प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है जिसका श्रेय देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर सहित समस्त राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व को जाता है. हम सभी को भाजपा की नीतियों में आस्था जतानी चाहिए और भाजपा को अधिक से अधिक मजबूत बनाना है.
इस अवसर पर यशोदा डबराल, गढ़वाल सभा के उपाध्यक्ष एम.एस.असवाल, बिजेन्द्र, कामेश्वर चौबे, सुमत चंदेल, सुभाष नायक, संतोष शर्मा, केडी गुप्ता, अवधेश सिंह, एसपी स्वर्णकार, राजेश सिंह, बाबू चौहान, सतपाल सिंह, राजेन्द्र दुबे, साहब सिंह, केशव सिंह, वजीर आलम, आर.रहमान, महेन्द्र रावत, गोपाल गिरी, अमित भाटी, छविनाथ सिंह, जगदीश गोला सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे.