NEW DELHI: आईपीएल-10 में दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान और पूर्व इंडियन क्रिकेटर और जहीर खान ने बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से इंगेजमेंट कर ली है. 24 अप्रैल को रात में उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. इसमें सागरिका इंगेजमेंट रिंग दिखाती नजर आ रही हैं. जहीर खान ने लोगों के लिए स्पेशल मैसेज भी शेयर किया.
जहीर ने इस फोटो के साथ लिखा, ”अपनी वाइफ की च्वॉइस पर मत हंसिए, क्योंकि आप भी उन्हीं में से एक हैं. पार्टनर्स फॉर लाइफ”. जहीर के इस फोटो को शेयर करते ही सोशल मीडिया में उन्हें बधाई मिलनी शुरू हो गई. ख़बरें हैं है कि जहीर खान इस साल के अंत तक सागरिका घाटगे से शादी करेंगे.
इस तरह मिले थे जहीर और सागरिका:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए एक पार्टी में मिले थे. पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी के बेटे और अभिनेता अंगद बेदी ने पहली बार दोनों को मिलवाया था. इसके बाद ही जहीर-सागरिका में दोस्ती हुई और फिर उन दोनों का रिश्ता यहां तक पहुंचा. बता दें कि अंगद युवराज सिंह के भी क्लोज फ्रेंड हैं.
सागरिका ‘चक दे इंडिया’ में कर चुकी हैं काम:
जहीर की मंगेतर सागरिका शाहरुख खान की फिल्म ‘चक दे इंडिया’ से फेमस हुई थीं. इस फिल्म के बाद उन्हें ‘चक दे गर्ल’ भी कहा जाने लगा. फिल्मों में आने से पहले वो एथलीट थीं. सागारिका अब तक 5 हिंदी, एक मराठी और एक पंजाबी फिल्म में काम कर चुकी हैं. वो टीवी और फिल्म एक्टर विजयेंद्र घाटगे की बेटी हैं. जहीर और सागरिका के डेटिंग की खबर सबसे पहले तब सामने आई थी जब दोनों इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी में साथ पहुंचे थे. इसके बाद से ही दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए.