जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक संपन्न

0
468

Faridabad: जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक शुक्रवार को  हरियाणा के नगर निगम एवं सहकारिता राज्य मंत्री मनीष ग्रोवर की अध्यक्षता में सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेन्शन हॉल में हुई. बैठक में कुल 20 परिवादों की सुनवाई की गई जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही हो गया जबकि शेष परिवादों को भी शीघ्र निपटने के लिये सम्बन्धित अधिकारियों को आदेश दिया गया.

सहकारिता राज्य मंत्री ग्रोवर ने समक्ष सुनाई के लिये रखे गये परिवाद नगर निगम, जिला परिषद, राजस्व विभाग, समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना, पंचायत, शिक्षा  विभाग, हूड्डा, बिजली वितरण निगम, पुलिस, नगर नियोजन व् रास्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण आदि से सम्बंदित थे.

अध्य्क्षता करते हुए श्री ग्रोवर कहा कि उनहे यह जानकर अत्यंत प्रसनता हुईं है कि परिवादी अपना परिवाद निपटने के उपरांत आभार स्वरूप फूलो का गुलदस्ता भेट करने के लिये बैठक में आये हैं यह एक श्रेष्ठ सामाजिक भावना का परिचायक है अधिकतर परिवाद बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, सफ़ाई, सुरक्षा ,अवैध कब्जों व् बाल विकास से सम्बंदित थे श्री ग्रोवर ने कहा कि इस बैठक में शामिल किये गए परिवादों मे से लंबित परिवादों को शीघ्र निपटने के अलावा सम्बंदित अधिकारी जनता के लिये अधिक से अधिक समय निकले.

उन्होंने कहा कि आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के मौके पर योजना बद्ध तरीके से सभी विभाग अपने कार्यक्रम तय करे और प्रदूषण नियंत्रण व् पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प ले जोकि मुख्यमंत्री का प्रमुख एजेंडा से सम्बंदित विषय है. फरीदाबाद नगर निगम से सम्बंदित सभी कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया जाय ताकि फरीदाबाद जल्द ही स्मार्ट सिटी का रूप ले सके.

बैठक में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा व टेकचंद शर्मा, चैयरमेन अजय गोड़, धनेश अदलखा, मेयर सुमन बाला, जिला परिषद के अध्यक्ष विनोद चौधरी, भाजपा जिला अध्य्क्ष गोपाल शर्मा, उपयुक्त समीर पाल सरो, पुलिस आयुक्त डॉ हनीफ कुरैश, निगमायुक्त सोनल गोयल व् हूड्डा प्रशासक यशेंद्र सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

उपायुक्त समीर पाल सरो ने मंत्री ग्रोवर का स्वागत व्यक्त करते हुए उन्हे आश्वस्त किया कि जिले मे सरकार की सभी अनूठी योजनाओं का सम्बंदित विभागों द्वारा पूरी तन्मयता व् ततपरता के साथ पूरा किया जायेगा बैठक में सम्बंदित विभागों के अधिकारी व् समिति के गैर सरकारी सदस्यगण उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here