दलितों, गरीबों व अल्पसंख्यकों को दिलाएंगे उनका हक : बाबू सिंह

    0
    561

    कभी मायावती के करीबी और बसपा के कद्दावर नेता रहे पूर्व मन्त्री बाबू सिंह कुशवाहा नें अपनी पार्टी जन अधिकार मंच की गोरखपुर में आरक्षण समर्थक रैली की ।
    यूपी के चुनावी मौसम में बाबू सिंह भी ताबडतोड रैलियां कर रहे हैं ।
    गोरखपुर में बाबू सिंह ने कहा कि
    आजादी के बाद से ही तमाम राजनीतिक दल झूठे वादे कर वोट हासिल कर रहे हैं।
    रविवार को नार्मल ग्राउंड पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने आरएसएस के प्रचारक मनमोहन वैध के आरक्षण समाप्त करने के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आरक्षण हमारा संवैधानिक अधिकार है इसे हम किसी को छिनने नहीं देंगे ।
    अब वक्त आ गया है कि दलित, अति पिछड़े ,अल्पसंख्यकों और शोषितों को जन अधिकार मंच से जोड़कर उन्हें सत्ता में हिस्सेदारी दी जाए। कुशवाहा नें आगे कहा कि आरक्षण केवल नौकरी देने का मुद्दा नहीं है, बल्कि हिस्सेदारी का मामला है। प्रदेश में जितनी जातियां हैं उन सभी को संख्या के अनुपात में हर क्षेत्रों में हिस्सेदारी देने का काम किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय महासचिव रामसनेही ओमरे ने भी सभा को सम्बोधित किया और कहा हमारे साथ बहुत अन्याय हो रहा है। शांत नहीं बैठेंगे, सरकारी नौकरियों से लेकर सत्ता तक का अपना अधिकार लेकर रहेंगे।
    राष्ट्रीय महासचिव इरफान इरशाद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के साथ सभी पार्टियों ने नाइंसाफी की है। अल्पसंख्यकों की आबादी प्रदेश में तकरीबन 18 फीसदी है। संख्या के अनुपात में उन्हें कभी हिस्सेदारी नहीं दी गई, बल्कि पार्टी विशेष का भय दिखाकर वोट लिया और धोखा दिया गया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरपाल प्रजापति, रमेश शाक्य, मूलचरण निषाद, राजेंद्र पाल, सुरेंद्र गुप्ता, लखनलाल चौधरी ने भी रैली को संबोधित किया।जिलाध्यक्ष जयराम मौर्य सहित चंद्रबिंद कुमार, शाक्य अमरेश, हरिशंकर, अमित शिवाजी, जीतन प्रसाद, शिवानंद, बृजेश कुशवाहा, धर्मेद्र कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, सिंकदर कुशवाहा, राजीव कुमार, गुड्डू राजभर, मुरारी लाल, भरत मौर्य सहित जन अधिकार मंच के तमाम कार्यकर्ता और नेता रैली में उपस्थित रहे ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here