दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर हमला

0
672

NEW DELHI: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के घर 159 नॉर्थ एवेन्यू पर  देर रात करीब 1:30 बजे कुछ लोगों द्वारा हमला किया गया है. हमलावरों ने मनोज तिवारी के निजी सहायक और उनके रसोइए के साथ मारपीट की. हालाँकि घटना के वक्त मनोज तिवारी घर पर मौजूद नहीं थे. हमले के बाद उनके निजी सहायकों ने उन्हें सूचना दी कि 8 से 12 लोगों ने उनके घर पर हमला किया है तो वह फौरन अपने घर पर लौटे और उन्होंने डीसीपी को फोन पर इसकी सूचना दी. पुलिस ने इस घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हमलावरों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई हैं, जिसके आधार पर पुलिस बाकी हमलावरों की तलाश कर रही है.

मनोज तिवारी ने इस मामले पर ये कहा:

मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ये जानलेवा हमला है, मेरे दो लोग घायल हैं. इस घटना को एक बड़ी षड्यंत्र बताते हुए तिवारी ने कहा कि इसमें पुलिस भी शामिल हो सकती है, इसलिए किसी को नहीं छोड़ना चाहिए. मनोज तिवारी ने बताया कि हमलावर तेजी से उनका नाम लेकर उन्हें गालियां भी दे रहे थे. हालाँकि मीडिया से बातचीत में मनोज ने किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी होने की बात को नकार दिया है और कहा है कि मेरा किसी से कोई विवाद नहीं है.

इस मामले पर पुलिस ने क्या कहा :

पुलिस का कहना है कि मनोज तिवारी के घर के पास एक मोड़ पर मनोज तिवारी के स्टॉफ की स्कोर्पियो कार और एक वैगनआर कार में मामूली टक्कर हो गई. इसी बात पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. उसके बाद मनोज तिवारी का स्टॉफ घर पर आ गया, लेकिन वैगनआर कार सवार लोग जो मनोज तिवारी के घर के पास ही रहते हैं. उन लोगों ने कुछ और लोगों को फोन कर बुला लिया और मनोज तिवारी के घर में हमला कर स्टॉफ से मारपीट की. वैगनआर के शीशे भी टूट मिले हैं. मनोज तिवारी के स्टॉफ में कुछ लोगों को चोटें भी आयीं हैं.

घर पर हुए हमले के बाद गृहमंत्री और पुलिस कमिश्नर से मिलेंगे मनोज तिवारी:

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर से इसकी शिकायत करेंगे. तिवारी के मुताबिक उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है, मगर फिर भी उन्हें डर है कि जिस तरह से 12 हमलावरों ने उनके घर में घुसकर चप्पा-चप्पा छाना वो गंभीर मसला है, आगे भी इस तरह की घटना ना हो इसलिए वो इस मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं.

बतातें चलें कि हाल ही में मनोज तिवारी की अगुवाई में ही बीजेपी ने एमसीडी चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की थी. मनोज तिवारी राजनीति के अलावा भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार माने जाते हैं. गायकी में भी उन्होंने खासा नाम कमाया है.

मेरे 159 North Avenue आवास पर 8-10 लोगों ने हमला कर दिया है … @ANI_news @PTI_News @apnnewsindia

— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) April 30, 2017

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here