नमामि गंगे परियोजना को लेकर उमा भारती से मिले उत्तराखंड के ये मंत्री

0
433

NEW DELHI: उत्‍तराखण्‍ड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने आज नई दिल्‍ली में केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई की उत्‍तराखण्‍ड ने नमामि गंगे परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने की जरूरत है. बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने राज्‍य में नमामि गंगे परियोजनाओं के अब तक के कार्यान्‍वयन की समीक्षा भी की. मदन कौशिक ने उमा भारती से बातचीत में कहा कि राज्‍य सरकार इन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए सभी आवश्‍यक सहयोग देगी. उन्‍होंने कहा कि वे सुनिश्‍चित करेंगे की उत्‍तराखण्‍ड नमामि गंगे परियोजना का मॉडल राज्‍य बने. उन्‍होंने यह भी कहा कि इसी तरह उनकी सरकार हरिद्वार को नमामि गंगे कार्यक्रम का मॉडल नगर बनाना चाहती है.

उमा भारती ने कहा कि नमामि गंगे के सफल कार्यान्‍वयन के लिए राज्‍य सरकार का सहयोग बहुत जरूरी है. मदन कौशिक के हरिद्वार में चंडी घाट पर नदी तट विकास कार्यों में और विस्‍तार लाने की आवश्‍यकता पर बात करने के बाद उमा भारती ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन को निर्देश दिया कि वह इस मामले की समीक्षा करे. उमा भारती ने राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के महानिदेशक उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह को निर्देश दिया कि वे शीघ्र ही श्री मदन कौशिक के साथ मिलकर उत्‍तराखण्‍ड में गंगोत्री से लेकर हरिद्वार तक गंगा के किनारों का सर्वेक्षण करके अपनी रिपोर्ट दें. राष्‍ट्रीय स्‍वच्‍छ गंगा मिशन के महानिदेशक उपेन्‍द्र प्रसाद सिंह इस बैठक में मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here