नाबार्ड से जुड़े हस्त कला को देश विदेश में मिल रही पहचान

    0
    458

    By Jiopost.com

    Faridabad: सूरजकुण्ड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक पी.सी.चौधरी, सहायक प्रबंधक फरीदाबाद पलवल निर्मल कुमार ने स्टालों का दौरा किया। स्टालों पर जाकर वहां रखे सामानों का जायजा लिया एवं स्टाल धारकों सामानों के बारे में जानकारी ली।

    इस अवसर पर पी.सी.चौधरी ने कहा कि नाबार्ड का मुख्य ध्येय यही है कि वह उन हस्त कला के कारीगरों को आगे लाये जो कि  किन्ही कारणवस इस मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। उन्होंने कहा कि हर वर्ष सूरजकुण्ड हस्तशिल्प मेले में वह नाबार्ड के उन कालाकरों को अपने द्वारा निर्मित की गयी चीजों को बेचने के लिए स्टाल लगवाते है ताकि उनकी कला को देश ही नहीं विदेशों में भी पहचान मिलें और ऐसा हो भी रहा है।

    यहा स्टालों पर कारीगरों द्वारा बनायी गयी चीजों को आज देश ही नहीं विदेशों में भी खूब सराहा जा रहा है जो कि नाबार्ड का एक सफल कदम है। उन्होंने कैशलेस के विषय में बोलते हुए कहा कि सरकार का यह एक अच्छा कदम है जिससे भ्रष्टाचार दूर होगा और नाबार्ड के सभी स्टालों पर कैशलेस की सुविधा रखी गयी है जिससे की यहां आने वाले पर्यटकों को सामान खरीदने में परेशानी का सामना ना करना पड़े।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here