पंजाब चुनाव की ये बातें जानते हैं आप….

    0
    616

    Jiopost.com

    New Delhi: लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में कल पंजाब की जनता भाग लेगी. पंजाब की जनता अपनी अगली सरकार चुनने के लिए कल यानि की चार फरवरी को मतदान करेगी. पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे. पंजाब में इस बार भाजपा, शिरोमणि अकाली दल, बसपा, कांग्रेस, आप, एनसीपी कम्मुनिस्ट पार्टी ऑफ़ इण्डिया सहित तमाम दल भाग ले रहे हैं निर्दलीय उम्मीवार भी अच्छी संख्या में मैदान में हैं . हम आपको पंजाब चुनाव से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताने जा रहे है. पंजाब में कुल 19879069 मतदाता हैं जिनमे 10503108 पुरुष मतदाता, 9375546 महिला मतदाता, 415 अन्य मतदाता हैं.

    कुल 1145 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमे महिला उम्मीदवारों की संख्या  81 है तथा 1 अन्य उम्मीदवार हैं. 114 सनौर विधानसभा से सबसे अधिक 18 उम्मीदवार मैदान में हैं. 22- खेम करड और 55- फ़तेहगढ़ साहिब से सबसे कम 5 – 5 उम्मीदवार मैदान में हैं.

    अगर क्षेत्र के हिसाब से देखें तो सबसे बड़ा विधानसभा 66 – गिल विधानसभा है जो सुरक्षित है . मतदाताओं के हिसाब से सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र 112 डेरा बस्सी है. मतदाताओं के हिसाब से सबसे छोटा विधानसभा 26 भोलाथ है. पंजाब में चुनाव के लिए कुल 22615 सीयू ईवीएम और 23056 ईयू ईवीएम इस्तेमाल में लायी जायेंगी.

    पंजाब में वोटरों के लिए कुल 22615 मतदान केन्द्र बनाये गए हैं जहां कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संम्पन्न कराये जायेंगे.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here