पर्यावरण को लेकर सख्त हुई योगी सरकार, बंद होगी पॉलिथीन

0
639

LUCKNOW: पॉलिथीन के प्रयोग से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पॉलिथीन बैग्स के उपयोग पर प्रभावी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नदियों के किनारे स्थापित उद्योगों से होने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए.  योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्योगों से नदियों में पहुंचाए जा रहे प्रदूषित पानी तथा अन्य डिस्चार्ज को हर हाल में रोका जाए. मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को शास्त्रीभवन में पर्यावरण विभाग के प्रस्तुतीकरण के दौराननिर्दे ये श दिए.

पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने की जिम्मेदारी सबकी: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि पर्यावरण में होने वाले बदलावों से हम सभी प्रभावित होते हैं. पर्यावरण को प्रदूषित होने से रोकने की जिम्मेदारी हम सबकी है. ऐसे में जरूरी है कि हम हर तरह के प्रदूषण पर लगाम लगाएं. उन्होंने जल तथा वायु में मौजूद प्रदूषण को जन स्वास्थ्य के लिए घातक बताते हुए इस पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

पर्यावरण विभाग जल्द बनाएगा पर्यावरण नीति:

अफसरों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पर्यावरण विभाग की ओर से राज्य पर्यावरण नीति बनाया जाना प्रस्तावित है. साथ ही उद्योगों में क्लीन फ्यूल के प्रयोग को बढ़ावा देने पर भी काम किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग यदि इसकी रोकथाम के लिए कदम नहीं उठाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.

नदियों को साफ रखने के लिए और जल प्रदुषण को रोकने के मकसद से मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नदियों के किनारों पर बने उद्योगों से नदियों में पहुंचाए जा रहे प्रदूषित पानी तथा अन्य डिस्चार्ज को हर हाल में रोका जाना चाहिये. उन्होंने अफसरों से ऐसे मामले में लापरवाही करने वाले उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्यवाई करने के निर्देश भी दिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here