Faridabad: अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई कुशवाहा शाक्य सैनी मौर्य की प्रतिनिधि महासभा के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक महासभा के क्षेत्रीय कार्यालय एडवांस कंप्यूटर टेक्नोलॉजी सेक्टर 22 में हुई. जिसमे महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने विचार विमर्श तथा समाज को अग्रसर करने संबंधी विषय पर चर्चा हुई. युवा वर्ग को आगे बढ़ाना, महिला विंग को बनाना, शोभायात्रा निकालना, कंप्यूटर एजुकेशन शिक्षा, प्रशासनिक जिम्मेदारी, प्रशासनिक भागीदारी, आईएएस पीसीएस तथा प्रदेश महिला विंग व जिला महिला विंग की टीम को मजबूत करने जैसे तमाम विषयों पर विमर्श किया गया.
महिला संगठन सचिव गीता मौर्य महासभा से वचनबद्ध महासभा के महिला प्रदेश की टीम महिला जिला टीम को मजबूत करने के लिए यथासंभव कार्य प्रारंभ करने की शपथ ली तथा समाज में शादी योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन कराना व मैरिज डायरेक्टरी को मजबूत करने जैसे विषयों पर फोकस करने के लिए डॉक्टर शशि कांत कुशवाहा डॉक्टर रघुनाथ कुशवाहा ने कार्य प्रारंभ किया.
महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामेश्वर कुशवाहा ने जिला कार्यकारिणी व बच्चों को कंप्यूटर एजुकेशन देने के लिए जिला कार्यकारिणी को एक कंप्यूटर सिस्टम प्रदान किया. प्रदेश सचिव गजेंद्र मोर्य, यशवंत मौर्य तथा अशोक कुशवाहा आदि पदाधिकारियों ने अपने अमूल्य विचार सभा को अग्रसर करने के लिए रखे.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आशीष मौर्य ने महासभा के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और समाज को संगठित कर अग्रसर करने के लिए यथासंभव बिंदुओं पर चर्चा भी करी गई.