फरिश्ते ग्रुप सच्ची शिक्षा ट्रस्ट ने मनाया वार्षिक समारोह

0
713

GuruGram: फरिश्ते ग्रुप सच्ची शिक्षा ट्रस्ट ने ओल्ड दिल्ली स्थित नटराज ग्रीन गार्डन में 6वां वार्षिक समारोह मनाया. इस अवसर पर संस्था द्वारा फरिश्ते अवार्ड 2017 के तहत समाज में विभिन्न क्षेत्रो में समाज कल्याण में अपना योगदान दे रहे 25 समाजसेवियों को सम्मानित किया गया. समारोह में पिछले वर्ष के कई फरिश्ते अवार्डी भी मोजुद रहे.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुग्राम के एसीपी क्राईम डा. रणबीर सिंह मौजूद रहे. संस्था के पदाधिकारी डा. केएल गर्ग, डा नरेश शर्मा, ऐडवोकेट कुलभुषण भारद्वाज, सुरेंद्र तोमर, डा. राजेश बवेजा, रवी बंसल, पंकज गुप्ता, मास्टर मनोज कुमार, ऐडवोकेट डा. अजु रावत नेगी व पंकज वर्मा ने डा. रणबीर सिंह को फरिश्ते अवार्ड 2017 व फूलों का बुका देकर सम्मानित किया.

Farishte Group Annual Function

मुख्य अतिथि द्वारा मानवता व भलाई का कार्य कर रहे अन्य समाजसेवियों को फरिश्ते अवार्ड 2017 व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया गया. जिनमें रेड क्रास सोसाईटी के सचिव श्याम सुंदर, ड्रग कंट्रोल आफिसर अमरदीप सिंह चैहान, डा. रेणू यादव-आर्वी चैरिचेबल ट्रस्ट, इंस्पेक्टर राजेन्द्र कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, सब इंस्पेक्टर सुमन कुमारी, देवदास गोस्वामी, ऐसिड अटैक पीड़िता सुमन, ऐडवोकेट विनोद राव, ऐडवोकेट बलदेव सिंह, कर्नल डा. सुभाष चन्द्र तलवार, बलदेव लोहचब, विदया सांगवान, सत्य नारायण यादव, रामनिवास शर्मा, राजेश यादव, आलोक कुमार उपाध्याय, उमेश गर्ग, होशियार सिंह, नवीन शर्मा, माही शर्मा टीम-नारी बुलंद आवाज, सीताराम चैपरा-संचालक प्रधानमंत्री जन-औषधालय आदी शामिल थे.

इसके बाद संस्था द्वारा किये जा रहे मानवता भलाई के कार्यों का सभागार में उपस्थित लोगों को जानकारी दी जिसमें छोटी बच्चियों के रेप केस निःशुल्क लड़ना व आरोपी को कड़ी सजा दिलाना, ऐसिड अटैक के केस, बेसहारा महिलाओ, बच्चों व बुजुर्गों के कानूनी व सामाजिक सहायता करना आदि शामिल है. इसके अतिरिक्त संस्था समय-समय पर निःशुल्क योग शिविर लगाना, जरूरतमंद लोगों को कपड़े, जूते, चप्पल आदि वितरित करते रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here