बीजेपी युवा मोर्चा प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित करेगी  

0
623

Lucknow: भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा पं0 दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में हर जिले में सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित करेगी. प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सुब्रत पाठक ने अवध क्षेत्र की बैठक में कार्यक्रम की कार्ययोजना रखी.

प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा सुब्रत पाठक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि पं0  दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष में युवा मोर्चा प्रत्येक जिले में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी. जिसमे प्रतिभावान युवा खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा तथा उन्हें खेल के क्षेत्र में आगे बढाने में भी मदद की जाएगी. इसके साथ ही कला संगम नाम से प्रत्येक जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें, जिनमें कला के विभिन्न क्षेत्रों में सिद्धहस्त युवा प्रतिभाओं को युवामोर्चा अवसर देकर सम्मानित करेगा.

पाठक ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रत्येक जनपद में 28 अप्रैल से 8 मई के बीच बैठके होगी. जिनमें कार्यक्रम क्रियान्वयन एवं जिम्मेदारी वितरण का कार्य होगा.

बैठक में मुख्यरूप से युवा सम्मेलन के प्रदेश संयोजक डा. मुकुल, विक्रम सिरकरवार, संजय मिश्रा, अभिनव अस्थाना, राजकिशोर रावत, लवकेश सिंह, शशि भूषण मिश्रा, धंनजय सिंह, अमरेन्द्र, अनुपमा, संदीप, रितेश, शैलेन्द्र शर्मा, सौरभ शुक्ला, के0के0 शाही, रबीश शुक्ला, रवि मिश्रा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here