बैंक ऑफ बडौदा द्वारा  एसएमई दिवस का आयोजन

0
605

Faridabad: बैंक ऑफ बडौदा मुख्य शाखा द्वारा एसएमई दिवस का आयोजन नीलम बाटा रोड़ स्थित होटल डिलाईट ग्रैड में किया गया. यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि आरके गुप्ता महाप्रबंध एवं अंचल प्रमुख, नई दिल्ली की अध्यक्षता में आयोजित किया गया.

इस आयोजन में फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्र विशेष रूप से सूक्षम, मध्यम एवं लद्यु उद्यमियों को आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य आम जनता में जागरूकता जागृत करना, एसएमई में नए उद्यमी, रचनात्मकता एवं उद्यमिता को लाना, नए उद्यमियों को प्रेरित करना और उनके व्यवसाय में अपने देश के विकास और रोजगार सृजन को बढ़ावा देना आदि विषयों पर विस्तार से बताया गया.

इस अवसर पर आरके गुप्ता ने बैंक के विभिन्न एसएमई संबधी उत्पाद, बडौंदा एसएमई ऋण, बडौंदा लघु उद्यमी क्रेडिट कार्ड, एसएमई मीडियम टर्म लोन, बडौंदा विद्यास्थली ऋण, चैनल फाईनेसिंग आदि के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान की तथा  इन उत्पादों के माध्यम से व्यवसाय को बढ़ाने के बारे में बताया.

शिविर में दिल्ली महानगर क्षेत्र-3 के केबी डाबरा उप-महाप्रबंधक (क्षेत्रिय प्रमुख्य) तथा बीके गुप्ता सहायक महाप्रबंधक (उप-क्षेत्रिय प्रमुख), एसके लाल, सहायक महाप्रबंधक(एसएमई प्रमुख), कमल किशोर कुडिया चीफ मैनेजर सहित फरीदाबाद शाखाओं एवं बड़ी संख्या में ग्राहकगण जिनमें उद्योगपति राजीव चावला, सीपी कालरा, जगजीत सिंह, ओपी पालीवाल, विनोद गोयल, पंकज वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here