भजन, कीर्तन से मनुष्य पुण्य का भागीदार बनता है

0
646

Faridabad: एनएच एक स्थित संतो के गुरूद्वारे में सत्संग एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भाई परमजीत सिंह संगरूर वाले भाई चमनजीत सिंह लाल जी ने मनमोहक कीर्तन द्वारा गुरबाणी के माध्यम से सारी संगत को गुरु का सच्चा मार्ग बताया. उन्होंने कहा कि हम सभी को इस व्यस्त जीवन में कुछ समय भजन, कीर्तन आदि के लिए निकालना चाहिए, ऐसा करने से हम पुण्य के भागीदार बनते है.

पंजाबी सभा के शहरी अध्यक्ष टोनी पहलवान, महासचिव स. कुलदीप सिंह साहनी ने भाई परमजीत सिंह संगरूर वाले भाई चमनजीत सिंह लाल का स्वागत किया. और कहा कि हम सभी को अपने संतो के बताये हुए मार्गो पर चलना चाहिए ताकि हम और हमारा परिवार सदैव पुण्य का भागीदार बना रहे. इस तरह के आयोजनों से समाज में एक धार्मिक संदेश जाता है जो कि हम सभी के लिए आवश्यक है.

भाई चमनजीत सिंह लाल एवं भाई प्रेमजीत सिंह हीरा संगरूर वाले एवं साथियों का अखिल भारतीय पंच नंद स्मारक समिति पंजाबी सभा फरीदाबाद ने संतों का गुरुद्वारा में स्वागत किया. प्रधान मनोहर लाल अरोड़ा, महासचिव ईश्वर दास अरोड़ा, सुरेंद्र सिंह सांगा, नरेंद्र भाटिया, अनिल अरोड़ा, सरदार तेजिंदर सिंह, सरदार सरबजीत सिंह, प्रशांत अग्रवाल, जयेन्द्र मनोचा, सरदार गगनजोत सिंह आदि ने भी स्वागत किया. सत्संग एवं भजन कीर्तन के बाद लंगर का प्रसाद वितरित किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here