Faridabad: कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार सैनी ने कहा है की पार्टी में परिवारवाद की राजनीति काफी खलती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालबत्ती वाली वीआईपी संस्कृति खत्म करके तो अच्छा काम किया है. उनके पास अच्छा पार्टी से परिवारवाद खत्म करने का अच्छा मौका है. लेकिन लगता है कि वे पार्टी से परिवारवाद की राजनीति खत्म करने के मामले में पीछे हट गए हैं. अगर प्रधानमंत्री भारतीय जनता पार्टी से परिवारवाद की राजनीति भी खत्म कर दें, तो 2019 के चुनाव में देश की कोई भी पार्टी यूपी चुनाव की तहर भाजपा के आसपास भी नहीं आएगी.

श्री सैनी शुक्रवार शाम को ओल्ड फरीदाबाद के बाल्मीकि पार्क में सैनी महासभा के कार्यक्रम में शिरकत की. सैनी ने यह कहने से भी नहीं चूके कि मोदी पार्टी के कुछ नेताओं के दवाब के चलते परिवारवाद खत्म करने में नाकाम रहे हैं. उनकी यह विफलता कार्यकर्ताओं को अच्छी नहीं लगती.
उन्होंने जाट आरक्षण के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और कहा कि सरकार यदि किसानों का भला करना चाहती है, तो वह मनरेगा के मजदूरों को किसानों से जोड़ दे. सरकारी पैसे के अलावा मजदूरों को किसान भी थोड़ा पैसा दें. इससे मजदूर को सशक्त रोजगार मिलेगा और किसानों को गांव का मजदूर सस्ते में मिलेगा.
इस अवसर पर सैनी महासभा ओल्ड फरीदाबाद ने सांसद राजकुमार सैनी का स्वागत किया. अखिल भारतीय मौर्य महा सभा ने भी सांसद सैनी का स्वागत किया. इस अवसर पर लोक मंच सुरक्षा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष खेम चन्द सैनी, डॉ. आशीष मौर्य, संजीव कुशवाहा, कमल सैनी सहित समाज के बहुत से गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.