महिलाओं ने रक्तदान करके मनाया मदर्स डे

0
597

Faridabad: रक्तदान, महादान, अनमोल दान, बचायें किसी की जान‘ की भावना से रविवार को मानव सेवा समिति व सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, जैन श्वेतांबर तैरापंथ चैरीटेबल ट्रस्ट व रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस के संयुक्त तत्वातान में डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में रक्तदान कैम्प आयोजित हुआ. जिसमे 115 युनिट रक्त एकत्रित किया गया.
कैम्प में बेबी भारती चढ्ढा ने पहली बार, नूपूर बंसल ने 23वीं बार, चित्रा शाह, सिम्मी बंसल, बेबी निकिता रूंगटा, बबिता गोयल, सीमा मंगला व अन्य कई महिलाओं ने 8 से 10वीं बार रक्तदान करके मदर्स डे मनाया.
समिति के ब्लड डोनेशन सेल के संयोजक अमर बंसल छाडिया ने 53वीं बार रक्तदान करके अपने नये दायित्व के कार्य की शुरूआत की. महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, कोशाध्यक्ष राजेन्द्र गोयनका, संस्कार शाखा के अध्यक्ष अनिल गर्ग, रोटरी ग्रेस के अध्यक्ष गौतम चौधरी व तैरापंथ चैरिटेबल ट्रस्ट के रोशन लाल बोरड़ ने बताया कि यह रक्तदान शिविर सैनिकों के नाम आयोजित किया गया है और शीघ्र ही पुनः रक्तदान शिविर आयोजित किया जायेगा.
शिविर के सफल संचालन में कैलाश शर्मा, अरूण बजाज, पवन गुप्ता, सज्जन कुमार जैन, निलेश मंगला, मनीश बंसल, नितिन गुप्ता, अमर खांन, प्रदीप टिबड़ेवाल, टीएम ललानी, आईसी जैन, वाई के माहेश्वरी, बांके लाल, एलपी लुनिया, संजीव शर्मा, रमेश झंवर, अजय शर्मा, कल्पना अग्रवाल, अमित शाह, राज राठी आदि की विषेश भूमिका रही.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here