LUCKNOW: योगी सरकार जबसे सत्ता में आई है तबसे लगातार अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलों का दौर जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब योगी सरकार शिक्षकों के तबादलों के लिए नई स्थानांतरण नीति लाने का फैसला किया है. इसी के तहत बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का तबादला होगा. योगी सरकार ने इस बाबत सम्बंधित अधिकारियों को ड्राफ्ट तैयार करने का निर्देश भी दे दिया है.
द्द्रफ्त में महिला शिक्षकों को उनके घर के पास ही तैनाती देने नियम होगा तो वहीँ लापरवाह शिक्षकों को दूर भेजने का भी नियम लाया जाएगा.
मीइया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के 1.58 लाख बेसिक स्कूलों में 5 लाख 82 हजार 232 शिक्षक पढ़ा रहें हैं. पिचले साल अखिलेश सरकार भी नई स्थानांतरण नीति लाई थी लेकिन यह नीति देर से लागू होने के चलते अधिकांश शिक्षक इसका लाभ नहीं ले पाए थे.
महिला शिक्षकों को होगा सरकार की नई नीति का लाभ:
योगी सरकार द्वारा लायी जा रही नई स्थानांतरण नीति का सबसे ज्यादा लाभ महिला शिक्षकों को होगा. जो महिला शिक्षक अपने घर से 100 – 150 किलोमीटर की दूरी पर तैनात हैं उन्हें अपने घर के पास आने का मौका मिलेगा.
इस नीति की मार उन शिक्षकों को पड़ने वाली है जो अपने काम में लापरवाह हैं. योगी सरकार द्वारा लायी जा रही नई नीति के तहत लापरवाह शिक्षकों को घर से काफी दूर भेजे जाने का नियम होगा जिससे लापरवाह शिक्षक परेशानी में पड़ सकतें हैं. सूत्रों के अनुसार जो शिक्षक प्रथम 100 दिनों में कोर्स पूरा नहीं करवा पाएंगे, अपने काम में लापरवाही करेंगे या फिर समय से स्कूल नहीं पहुचेंगे उनका तबादला दुसरे स्थानों पर किया जायेगा.