Faridabad: अखिल भारतीय मौर्य महासभा हरियाणा इकाई कुशवाहा शाक्य सैनी व मौर्य की प्रतिनिधि महासभा द्वारा हरियाणा के फरीदाबाद जिले व अन्य जिलों में प्रतिष्ठित स्थानों पर सम्राट अशोक स्तंभ स्थापित करने के लिए कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल को ज्ञापन दिया.
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने महासभा के इस मांग पर विचार कर जल्द ही शहर में अशोकस्तंभ को बनाए जाने का आश्वासन दिया तथा संबंधित ज्ञापन को सराहनीय कदम बताया.
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर आशीष मौर्य ने ज्ञापन देने के बाद उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यगण का धन्यबाद किया और कहा कि सभी लोग सम्मान के पात्र हैं. आप सभी की अतुलनीय सहयोग से ऐसे कार्य होते रहेंगे. राष्ट्रीय प्रतीक, राष्ट्रीय धरोहर और राष्ट्र की शान है.
इस अवसर पर डॉक्टर आशीष मौर्य, संजीव कुशवाहा, गजेंद्र मौर्य, डॉ. रमेश, रामेश्वर कुशवाहा, डॉ. सशिकान्त कुशवाहा, मंजू मौर्य, डॉ. रघुनाथ, अशोक कुशवाहा, अरविंद मौर्य और यशवंत मौर्य आदि उपस्थित थे.