Faridabad: एलायंस क्लब इंटरनेशनल एवं एलांयस क्लब फरीदाबाद ग्रीन के तत्वावधान में सैक्टर 16 में रक्तदान शिविर का आयोजित हुआ. केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गूर्जर एवं एसीपी क्राईम राजेश चेची एवं पार्षद सुभाष आहूजा ने शिरकत की. इस अवसर पर क्लब के प्रधान मनोज जैन ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. शिविर में 70 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ जिसके लिए श्री जैन ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया.
इस अवसर पर कृष्णपाल गूर्जर ने कहा कि रक्तदान महादान है जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए. रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है. इसीलिए इस तरह के आयोजनों में भारी तादात में हिस्सा लेकर समाज हित में पुण्य का भागीदारी बनना चाहिए.
एसीपी क्राईम ब्रांच राजेश चेची ने कहा कि इस तरह के आयोजनों में युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण होती है. युवा वर्ग ही इस देश की प्रगति में सहायक बन सकते है और ऐसे आयोजनों को अधिक से अधिक आयोजित करने में युवा वर्ग को आगे आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों में इस बात का शंसय रहता है कि वह रक्तदान करेंगे तो उनके शरीर में कमजोरी आ जायेगी परंतु ऐसा कुछ नहीं है. जितना रक्त आप दान करते है वह कुछ ही समय में आपके शरीर में दोबारा से बन जाता है. नवनियुक्त पार्षद सुभाष आहूजा ने लोगों से अधिक से अधिक रक्तदान करने का आव्हान किया और कहा कि निशुल्क चिकित्सा शिविर, निशुल्क नेत्र जांच शिविर सहित अन्य स्वास्थ्य सम्बंधी शिविरों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिए जो कि गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए रामबाण साबित होते है.
क्लब के प्रधान एल्ली मनोज जैन ने आये हुए सभी अतिथियों का आभार जताया एवं कहा कि क्लब समय समय पर इस तरह के आयोजनों को करता रहता है ताकि जरूरतमंद व गरीब लोगों को मदद मिल सके. इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन के.जी.अग्रवाल, प्रधान मनोज जैन (सीए), डिस्ट्रिक गर्वनर पुनीत मिश्रा, सचिव आर.के. सोनी, कोषाध्यक्ष अजय गुप्ता(सीए), राजीव कपूर, लक्ष्मी नारायण सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे.