रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए हुआ मंथन

0
684

Faridabad: मानव सेवा समिति अपनी सहयोगी संस्था भारत विकास परिषद संस्कार शाखा, जैन श्वेतांबर तेरापंथ चैरीटेबल ट्रस्ट, रोटरी क्लब फरीदाबाद ग्रेस संयुक्त रूप से 14 मई रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी.

Blood Donation Camp Meeting

रक्तदान शिविर डीएलएफ सैक्टर-10 स्थित तेरापंथ भवन में सुबह 9 से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शुक्रवार को मानव भवन सैक्टर-10 में एक बैठक की गई. जिसमें समिति की ओर से अरूण बजाज, कैलाश शर्मा, रोटरी ग्रेस के सचिव रमेश झंवर, तेरापंथ ट्रस्ट की ओर से रोशन लाल बोरड़, संस्कार शाखा की ओर से प्रधान अनिल गर्ग व मनीष बंसल, संजीव शर्मा, निलेष मंगला, अजय मल्होत्रा, अजय शर्मा आदि ने भाग लेकर रक्तदान शिविर को सफल बनाने का संकल्प लिया.

ब्लड डोनेशन सैल के संयोजक अमर बंसल, समिति के महासचिव सुरेन्द्र जग्गा, सेवा प्रकल्प संयोजक वाईके माहेश्वरी ने बताया कि कैम्प में 150 युनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया.

उन्होंने रक्तदान प्रेमियों से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की सहायतार्थ आयोजित किये जा रहे इस ब्लड डोनेशन कैम्प में भाग लेकर रक्तदान करे. सभी ब्लड डोनरों को प्रमाण पत्र, डोनर कार्ड, रक्त जांच रिपोर्ट व स्मृति उपहार प्रदान किया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here