NEW DELHI: एनडीए के घटक दल राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जहाँगीर खान ने रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर एनडीए द्वारा उन्हें उम्मीदवार बनाये जाने पर बधाई दी. जहाँगीर खान ने कहा कि रामनाथ कोविंद देश के राष्ट्रपति पद के लिए सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं. जहाँगीर खान ने बताया कि उन्होंने रामनाथ कोविंद को जीत की अग्रिम बधाई भी दे दी है. यहाँ बताते चलें कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी है. उपेन्द्र कुशवाहा ने पहले ही कह दिया था कि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार का चयन की जिम्मेदारी वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ऊपर हैं छोड़ते हैं. प्रधानमंत्री जिसको उम्मीदवार चुनेंगे पार्टी उसके साथ जाएगी.