Faridabad: बेटी बचाओ अभियान ने लाडली जन्म उत्सव के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विधालय सेहतपुर गाँव में 76 बेटियों को सामूहिक जन्म दिवस मनाया जिसमें उन्हें वर्दीयां बांटी गई.
समारोह की अध्यक्षता संगरक्षक आईसी सिंघल ने की और आयोजन रविन्द्र मनचंदा ने किया. सबसे पहले बेटियों को तिलक लगाकर उनका आर्शिवाद लिया गया उसके बाद स्कूल की प्रधानाचार्य नानक चन्द ने अभियान के टीम का स्वागत किया.
अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि हमने खुशियां बेटियों संग में योजना शुरू की हुई है ताकि आप अपनी खुशियां बेटियों के जन्म दिन पर उनके संग मना सकते हैं जिसके तहत आज अभियान के उपाध्यक्ष ध्रमेन्द्र सिंदवानी ने अपने जन्मदिन पर बेटियों को यूनिफार्म उपहार में दी.
रास्ट्रीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों ने हमेशा समाज, वंश व देश का मान बढ़ाया है, बेटियां देश का गौरव हैं उन्होने कहा की हम लाडली जन्म उत्सव शहर के कई स्कूलों में मना चुके है और इस वर्ष के अंत तक शहर के हर स्कूल में लाडली जन्म उत्सव मनाना हमारा उद्वेश्य है.
अंत में ध्रमेन्द्र सिंदवानी ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान की यह सफल योजना लाडली जन्म उत्सव व खुशियां बेटियों संग उन लोगों को भी खुशियां व नन्ही बच्चीयों को आर्शिवाद दिलाती है. इस योजना के तहत खुशियां बेटियों संग मनाते हैं उनके साथ उनकी पत्नी ललिता सिंदवानी व बिटिया दिक्षा उपस्थित थीं.
इस अवसर पर बेटी बचाओ के संगरक्षक आईसी सिंघल, प्रधानाचार्या नानक चन्द, अग्रेजी लैक्चरार सराय स्कूल रविन्द्र मनचंदा, सचिव सीमा शर्मा, वीके उप्पल, यशपाल भल्ला, तिलकराज शर्मा, माध्वी सक्सेना, सुषमिता भूमिक, राजेश चौहान, दिक्षा सिंदवानी, मोनिक आज़ाद व ललित भारद्वाज आदि उपस्थित थे.