लिंग्याज यूनिवर्सिटी में लगा रक्तदान शिविर

0
616

Faridabad: लिंग्याज यूनिवर्सिटी एवं रोटरी क्लब फरीदाबाद ईस्ट के सौजन्य से लिंग्याज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ट्रैफिक पुलिस के उपायुक्त वीरेंद्र विज ने स्वयं रक्तदान कर किया. शिविर में 183 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया.

Blood Donation Camp

इस अवसर पर लिंग्याज यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. आरके चौहान, उपकुलपति डा. अशोक अरोड़ा, निदेशक दिनेश सदाना, रजिस्ट्रार सीमा बुशरा, लिंग्याज ग्रुप के निदेशक के अलावा रोटरी क्लब के प्रधान गुलशन नारंग, सचिव तरुण गुप्ता, पूर्व प्रधान योगेश सचदेवा, एचएल भूटानी, रोटरी क्लब बैंक ट्रस्ट के प्रधान सुभाष कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.

इस अवसर पर आईपीएस वीरेंद्र विज ने कहा कि रक्तदान आज के समय का सर्वाधिक पुण्य का कार्य है. रक्तदान से आप लोगों को जीवन दान दे सकते हो. हमें रक्तदान के प्रति गंभीर होना चाहिए. ब्लड बैंक की योग्य चिकित्सकों की टीम ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ के साथ मिलकर बड़े सौहार्दपूर्ण माहौल में रक्तदाताओं की सेवा की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here