Faridabad: एनएचपीसी फरीदाबाद ने वाईएमडी कॉलेज, नूंह, हरियाणा के परिसर में सबका साथ सबका विकास सम्मेलन का आयोजन किया. सम्मेलन में जनता के कल्याण हेतु भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का प्रदर्शन किया गया.
मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार सीमा त्रिखा सम्मेलन की मुख्य अतिथि थीं. श्रीमती त्रिखा ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया और केंद्र सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों के दौरान शुरू किए गए योजनाओं के लाभों पर प्रकाश डाला. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्रीय और राज्य सरकारें जनता के कल्याण की दिशा में काम करना जारी रखेंगी. कार्यक्रम के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया.
मेवात के उपायुक्त मणि राम शर्मा, राज्य के कई अन्य अधिकारी और एनएचपीसी के वरिष्ठ अधिकारी भी उपरोक्त सम्मेलन में उपस्थित थे. सम्मेलन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया.