सहयोगी दल ने कहा बीजेपी का हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा

0
555

NEW DELHI: भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल शिवसेना के बीच तमाम कोशिशों के बाद भी तल्खी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मोदी सरकार का हिस्सा होने के बावजूद शिवसेना के उद्धव ठाकरे और अन्य नेता समय- समय पर बीजेपी के खिलाफ ही आवाज बुलंद करते रहते हैं. मोदी सरकार के कई फैसलों और नीतियों पर पर सवाल उठा चुकी शिवसेना ने अब कहा है कि बीजेपी का हश्र भी कांग्रेस जैसा ही होगा. शिवसेना ने कहा है कि बीजेपी अभी उसी तरह राजनीति के शिखर पर है जैसे कभी कांग्रेस हुआ करती थी, लेकिन जल्द बीजेपी का हाल भी कांग्रेस जैसा ही होगा.

शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बीजेपी को कांग्रेस जैसा बताया :

शिवसेना के मुखपत्र सामना में छपे संपादकीय में कहा गया है कि जीत के खुमार में बीजेपी जमीन पर काम करना भूल गई है. सामना के संपादकीय में लिखा गया है, ‘बीजेपी का मौजूदा हालत वैसी ही हो गई है जैसी कभी कांग्रेस की थी. एक समय ऐसा था जब कांग्रेस देश और राज्यों में होने वाले सभी चुनाव जीता करती थी. जीत के सिवा उसे किसी बात की परवाह नहीं थी. कांग्रेसियों ने काम करना छोड़ दिया था. इसी तरह अब बीजेपी जीत का आनंद ले रही है और काम करना भूल गई है.’ संपादकीय में पीएम मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर भी निशाना साधा गया है. आगे लिखा गया, ‘केंद्र में प्रधानमंत्री मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नई ट्रिक्स लेकर आ रहे हैं. जब तक लोग इन मैजिक ट्रिक्स का आनंद ले रहे हैं, तब जक वे लोग जीतते रहेंगे.

आपको बता दें कि पिछले काफी समय से शिवसेना और बीजेपी के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. बीएमसी चुनाव से पहले और फिर नतीजे आने के बाद दोनों पार्टियों के बीच यह तल्खी और बढ़ गई थी. शिवसेना बीजेपी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अभी कुछ दिनों पहले किसानों के मुद्दों को लेकर भी शिवसेना ने बीजेपी पर हमला बोला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here