सुधा रस्तोगी डेंटल कालेज को मिला अवार्ड

0
652

Faridabad: विश्वसनीय डेंटल कॉलेज अवार्ड 2016 से फरीदाबाद स्थित सुधा रस्तोगी कालेज ऑफ डेंटल साईंस एण्ड रिसर्च को बैंकाक में आयोजित एक कार्यक्रम में अवार्ड मिला.

इस अवार्ड को कालेज के सचिव दीपक गुप्ता एवं मेडिकल डायरेक्टर गरिमा गुप्ता ने प्राप्त किया. कालेज के चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता ने कहा कि इस अवार्ड का मुख्य श्रेय वह अपनी पूरी टीम को देते है जिन्होंने इस कॉलेज को इस मुकाम पर पहुंचाने में अपनी अहम भूमिका निभाई.

उन्होंने कहा कि हमारा केवल यही ध्येय है कि हम सुधा रस्तोगी कालेज की पहचान विश्वास एवं ईमानदारी के रूप में देश ही नहीं विदेशों में भी बनाये और आज हमारा यह सपना पूरा भी हो गया है, हमारे कालेज को इस अवार्ड से सम्मानित किया गया.

चेयरमैन धर्मवीर गुप्ता ने बताया कि कालेज में नई तकनीक की आधुनिक जांच मशीनेबेहतर सुविधाएंहरियाली से भरा हुआ कैंपसखेल कूद के लिए विशेष मैदानशुद्ध वातावरण सहित सभी सुविधाएं उपलब्ध है. इस कॉलेज में देश व विदेशों से छात्र शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.

उन्होंने बताया कि कालेज में बीडीएस एवं एमडीएस जैसे कोर्सो का प्रशिक्षण दिया जाता है जो कि डेंटल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. डेंटल कौसिल ऑफ इण्डिया एवं हैल्थ एण्ड फैमिली वेलफेयरभारत सरकार और प. बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ साईंसरोहतक हरियाणा से मान्यता प्राप्त है. उन्होंने बताया कि सुधा रस्तोगी कालेज आईएसओ 9001 से मान्यता प्राप्त कालेज है.

उन्होंने बताया कि कालेज के अपने 120 बिस्तर वाले शान्ति देवी मैमोरियल अस्पताल द्वारा 700 गरीब व जरूरतमंद लोगों के ऑंखों का निशुल्क आप्रेशन भी किया गया और हमारा लक्ष्य 1000 लोगों का है एवं डेंटल अस्पताल लगभग 100 लोगों को पूरा जबड़ा मुफ्त उपलब्ध करवा चुका है. कालेज पिछले 10 वर्षो से लगभग 99 गांवों में समय समय पर निशुल्क डेंटल चैकअप कैम्प एवं दॉतों की देखभाल किस तरह से की जाये की जानकारी देते आ रहा है.

उन्होंने बताया कि हमारे इन कार्यो को चलते ही हमारा लोगों के प्रति विश्वास और अधिक बढ़ा है जिसका प्रतिफल आज हमें इस अवार्ड द्वारा मिला है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here