Anubhav Sukhija: Faridabad: मशहूर गायक सोनू निगम इस वक्त अपने एक ट्वीट से परेशानी में हैं. धार्मिक स्थलों में लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल उठाने वाले गायक सोनू निगम का खुद का पुश्तैनी घर ही सत्संग घर बन चुका है. वह दिल्ली से सटे फरीदाबाद (हरियाणा) के रहने वाले हैं. तो क्या यह माना जाय कि सोनू निगम का ये बयान पब्लिसिटी स्टंट है?

यहाँ लाउडसपीकर से सत्संग का संगीत बजाया जाता है. कई साल पहले निगम का परिवार यह पुश्तैनी घर बेचकर मुंबई चला गया था. लेकिन अब वह मंदिर-मस्जिद पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर ऐसा बयान दे रहे हैं. जबकि उनके पैतृक घर पर ही सत्संग घर बन चुका है. फरीदाबाद के एनएच पांच स्थित सोनू के पुस्तैनी घर के सामने ही बांके बिहारी मंदिर है. मंदिर में लाउडस्पीकर लगा हुआ है.जाहिर है वह बजता भी होगा.
मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी का कहना है कि आमतौर पर यहाँ अच्छी आवाज में भजन चलते हैं. उनके घर की जगह बने निरंकारी सत्संग घर में सत्संग के दौरान लाउडस्पीकर का इस्तेमाल होता है.
उल्लेखनीय है कि सोनू निगम ने अज़ान को लेकर हो रहे शोर पर आपत्ति जताई है. निगम ने कहा कि मैं मुस्लिम नहीं हूं लेकिन फिर भी मुझे रोज़ सुबह 5 बजे अज़ान के शोर से उठाना पड़ता है. सोनू ने गुरुद्वारा और मंदिरों में भी लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा कि धार्मिक संस्थाओं को उन लोगों के अधिकारों का भी ख्याल रखना चाहिए जो कि धर्म नहीं मानते हैं. अब इस ट्वीट के खिलाफ पूरे देश और खासकर फिल्मी दुनिया में बहस छिड गई है.