ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में लाखों हुए ठगी का शिकार

    0
    492
    Jiopost.com
    New Delhi: अब आप घर बैठे लाखों कमा सकते है, आपको कही जाने की जरुरत नहीं। ईमेल पर आये विज्ञापन पर क्लिक कर पैसा कमाये। जैसी लालची स्किम के चक्कर में पड़ कर करीब सात लाख लोग ठगी के शिकार हुए। लोग रातों रात अमीर बनने के लालच में स्किम में अपने साथ ही परिवार के सदस्यों और जानकारों को भी जोड़ा।
    नोएडा की एक कंपनी ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से लोगों को अमीर बनाने के सपने दिखये। लोग इसके झांसे में आकर 5 हजार से लाखों रुपए परिवार और जानकारों का पैसा कंपनी में लगाये। लोगों को लगा की कंपनी के स्किम के तहत करीब 90 दिनों में पैसा वापस आ जायेगा। उसके बाद रोज सैकड़ो रुपए की कमाई होगी। लेकिन जब कंपनी के साथ लाखों लोग जुड़ गए तो कंपनी ऑफिस बंद कर के फरार हो गयी। उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने जालसाजी करने वाले कंपनी के मालिक सहित कुछ लोगो को पकड़ा है।
    इस प्रकार चार गुना लाभ देने वाली कंपनी में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित देश के अनेक लोगों ने पैसे लगाये थे। कंपनी में करीब 80 हजार रुपए लगाने वाले दिल्ली निवासी हनुमान ने बताया कि हमारा करीब 50 हजार रुपये डूब गया। अभी कंपनी के क्लिक पर करीब 30 हजार ही आये। गुरुग्राम निवासी अमित ने बताया कि उनके पास चार लोग आते थे जो कंपनी में इन्वेस्ट करने के लिए कह रहे थे। लेकिन उन्होंने पैसा नहीं होने का बहाना बनाया तो कुछ लोगों ने उनसे कहा कि पैसा वह लगाएंगे और बाद में ले लेंगे। परंतु वे ऐसा नहीं किये।
    कंपनी के मालिक शातिर दिमाग वाले थे, वे कई नमो से कंपनी बनाकर अलग अलग स्किम देते थे । एसटीएफ के अनुसार ऑनलाइन सोशल बिजनेस करने की लिए कंपनी पहले अपने अकाउंट में पैसा डलवाती थी, और वही पैसा कंपनी द्वारा ईमेल आईडी पर भेजे गए विज्ञापन या लिंक को ओपन करने के बाद लाइक करना होता था। जिसका कंपनी के तरफ से 5 रुपये मिलते थे। जबकि ज्यादा पैसा के लिए कंपनी के स्किम के अनुसार दो लोगों को जोड़ना होता था।
    कंपनी का मालिक socialtrade.biz, freehub. com, 3W. com, Frenzzup. com आदि नामो से कई कंपनी बना कर ठगी कर रहे थे। कंपनी के अनुसार जितना ज्यादा पैसा लगाये उतना ज्यादा कमाये। 5750 रुपये पर लगाने पर 125 रूपये, 11500 रुपये लगाने पर 250 रुपये, 28750 रुपये लगाने पर 375 रुपये और 57500 रुपये लगाने पर 625 रुपये देने का दावा करती थी। दो लोगों को जोड़ने पर पैसा ज्यादा मिलने लगता था। इसी लालच में आकर धीरे धीरे लोग जुड़ते गए और अब ठगा रह गए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here