Faridabad: जरूरतमंदों की सहायता करना सबसे बड़े पुण्य का काम है इसलिए हमें अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए. यह विचार बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने राजीव कालोनी के सरकारी स्कूल में समाजसेवी संस्था द्वारा छात्रों की सहायता हेतु आयोजित किये गए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेते हुए व्यक्त किया.
शर्मा ने कहा कि संस्था के इस नेक काम की जितनी तारीफ़ की जाए कम होगी क्यूकि संस्था के लोगों ने गरीब छात्रों की मदद की है. विधायक शर्मा ने कहा कि मिशन जागृति द्वारा गोद लिए गए इस स्कूल का मैं जीर्णोद्वार बहुत जल्द कराऊंगा. संस्था ने इस सहायता शिविर में 120 छात्रों को स्कूल बैग, नोटबुक, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, पटरी, वॉटर बॉटल, टिफिन बाक्स वितरित किये.
संस्था के इस नेक काम में समाजसेवी प्रदीप राणा का ख़ास योगदान रहा. कार्यक्रम के आयोजन में अजय शर्मा एवं विनोद शर्मा, लखानी के आरके धवन एड़ी स्कूल के शुभाष श्योराण का खास योगदान रहा.
इस अवसर पर कविंदर चौधरी ने कहा कि संस्था हमेशा से ही जरूरत मंदों की मदद करने में तत्पर रहती है. उन्होंने कहा कि गरीब छात्रों को जरूरत की वस्तुए वितरित करना सराहनीय कदम है. उन्होंने छात्रों से मन लगाकर पढाई करने को कहा.
इस अवसर तेजवीर कादियान, गौरव भारद्वाज, राजेश भूटिया, महेश आर्य, कंचन लखानी , हिमांशु अग्रवाल, गीता मिश्रा, अवतार सिंह, जय प्रकाश, ब्रिज किशोर, गोविन्द, जय भगवान्, हिमांशु, आकाश, विनय भूटिया आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक महासचिव प्रवेश मलिक ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया.