Faridabad: खेल जीवन में अति आवश्यक है खेलों से प्रतिस्पर्धा और निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है. यह उदगार हरियाणा की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने सैक्टर-12 स्थित खेल परिसर में रॉयल स्पोर्टस एकेडमी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शूटिंग प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर कहीं.
सीमा त्रिखा ने कहा कि आज देश व प्रदेश का खिलाड़ी सरकार द्वारा दी जा रही योजनाओं का लाभ उठाकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. प्रदेश के ओजस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री अनिज विज ने प्रदेश के खिलाडियों को जो सुविधाएं मुहैया करायी है उन सुविधाओं का लाभ उठाते हुए आज प्रदेश के खिलाड़ी विदेशों में हरियाणा का नाम रोशन कर रहे है.
सीमा त्रिखा ने बताया कि हरियाणा प्रदेश अपनी दो प्रतिभाओं के लिए पूरे देश में एक बड़ी भागीदारी रखता है एक तो सीमा पर जवान और दूसरा खेल के मैदान में खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश ने समय-समय पर देश को एक से एक बढिय़ा खिलाड़ी देकर देश और प्रदेश दोनों का नाम ही रोशन किया है.
उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री अनिल विज खिलाडिय़ों व खेलों को लेकर बहुत ही अग्रणीय भूमिका निभा रहे है. खेलों को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग प्रकार की नीतियां तैयार कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित कर प्रदेश को खेलों में अग्रणीय स्थान पर ले जाने का भरपूर प्रयास कर रहे है. उनके इन प्रयासों को आज प्रदेश के खिलाडी पूरी तरह से सच भी साबित कर रहे है.
आज हमारे हरियाणा प्रदेश के विभिन्न जिलों के खिलाडियों ने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एवं प्रदेश की पहचान बनायी है जिसका श्रेय हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं खेल मंत्री अनिल विज को जाता है.