कुमार विजय
NEW DELHI/PATANA : बिहार में शिक्षा के गिरते स्तर और बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ उपेन्द्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी 15 अक्टूबर को आक्रोश दिखाएगी. पटना के गांधी मैदान में पार्टी की तरफ से आक्रोश दिखाओ, शिक्षा बचाओ महारैली का आयोजन किया जाना है. इस रैली में पार्टी अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव जहांगीर खान का कहना है कि “बिहार में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है. मुख्यमंत्री की जो शिक्षा नीति है वो बुरी तरह से फेल हो गयी है. बच्चों के भविष्य को लेकर रालोसपा चिंतित है और इसलिए ही बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ आन्दोलन करेगी. महारैली की तैयारी के लिए 1 जुलाई से ही पार्टी जिला सम्मलेन का कार्यक्रम कर रही है. पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पूरे बिहार में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपना आक्रोश दिखा रहें हैं”.