Faridabad: हरियाणा कर्मचारी महासंघ फरीदाबाद की मीटिंग सर्कल कार्यालय सेक्टर-23, फरीदाबाद में हुई. अध्यक्षता महासंघ के जिला चेयरमैन सुनील खटाना ने की.
खटाना ने कहा कि आने वाली 20 व 21 मई 2017 को जिला कैथल की अग्रवाल धर्मशाला में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के द्विवार्षिक चुनाव होने जा रहे हैं, फरीदाबाद की कार्यकारिणी अपनी एक मीटिंग दिनाँक 15 मई को जिला कार्यालय सेक्टर-11 पब्लिक हेल्थ परिसर फरीदाबाद में सुबह 10 बजे एकत्रित होकर महासंघ के चुनाव से सम्बंधित तैयारी के साथ माँगों के सन्दर्भ में चर्चा करेंगे.
जिसमे कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को शीघ्रता से लागू करवाना, मुख्य तौर पर समान काम समान वेतन दिलवाना, कच्चे कर्मचारियों की पोस्ट को सेंक्शन कर समय रहते खाली पदों को भरना, प्रदेश में सभी विभागों में खाली पड़े लाखों पदों को पक्की भर्ती से भरना, दुर्घटना उपरान्त कच्चे व पक्के कर्मचारियों के आश्रितों को तीस लाख मुआवजा दिया जाये, एक्सग्रेसिया पालिसी पुनः लागू कराना आदि.
इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी महासंघ जिला प्रधान महेन्दर सिंह, वरिष्ठ उप-प्रधान सन्तराम लाम्बा, सचिव जय सिंह गिल, लेखराज चौधरी, रामनिवास, जगदीश, कर्मवीर सिंह यादव, राज सिंह सौरौत, दीपक, राम शरण आदि मुख्य वक्ताओं ने कर्मचारियों के सम्मुख अपने विचार रखें व सम्बोधित किया.