दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों से मिले राहुल गांधी, कहा किसानों और मजदूरों की जेब में तुरंत पैसे दिए जाने की आवश्यकता

राहुल गांधी ने कहा कि कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था, बल्कि किसानों और मजदूरों की जेब में तुरंत पैसे दिए जाने की आवश्यकता है

0
70
प्रवासी श्रमिको से मिलते राहुल गाँधी , फोटो, ट्विटर

नई दिल्ली: कोविड-19 से निपटने के लिए देश में किए गए लाकडाउन की वजह से प्रवासी श्रमिकों को तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली की सड़कों पर निकले और गांव की तरफ पलायन कर रहे प्रवासी मजदूरों से मिलकर उनका हालचाल जाना.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी अचानक सुखदेव विहार इलाके में पहुंचे वहां फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर प्रवासी मजदूरों से लगभग 1 घंटे तक बातचीत की. राहुल गांधी के निर्देश पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मजदूरों को उनके घरों तक छोड़ने के लिए गाड़ियों का इंतजाम किया.

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोनावायरस महामारी में मुसीबतों का सामना कर रहा है गरीबों, किसानों और मजदूरों तक मदद पहुंचाने की मांग करते हुए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह आर्थिक पैकेज पर पुनर्विचार करें और सीधे लोगों के खातों में पैसे डालें. राहुल गांधी ने कहा कि कर्ज का पैकेज नहीं होना चाहिए था, बल्कि किसानों और मजदूरों की जेब में तुरंत पैसे दिए जाने की आवश्यकता है.

राहुल गांधी ने इस दौरान यह भी कहा कि लॉक डाउन को समझदारी एवं सावधानी के साथ खोलने की जरूरत है, बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए.

राहुल गांधी ने की प्रेस कांफ्रेंस-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here