Faridabad: डॉ बीआर अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी द्वारा विश्व महिला दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समाजसेविका सुषमा गुप्ता ने कहा कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में सामाजिक संस्थाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. जो विभिन्न रूपों में महिलाओं के कल्याण हेतु कार्य करते हुए उन्हें सक्षम बना रही हैं. विश्व महिला दिवस पर दिए अपने शुभकामना संदेश में उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी एक महिला है और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उनका परिवार गंभीरता से प्रयासरत है.
डॉ बीआर अंबेडकर एजुकेशन सोसायटी के चेयरमैन ओपी धामा ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कंप्यूटर, सिलाई व ब्यूटीशियन के तीन कोर्सो में 80 महिला व युवतियां प्रशिक्षण ले रही हैं. उन्हें उम्मीद है कि निकट भविष्य में ये संख्या हजारों में पहुंचेगी.
इस अवसर पर पूर्व प्रशासनिक अधिकारी नगर निगम निर्मल धामा ने कहा कि महिला किसी भी परिवार की धुरी होती है जिसे अपने परिवार सहित समाज व देश की उन्नति में अधिक से अधिक प्रतिभागिता करनी चाहिए. कार्यक्रम के दौरान युवतियों व महिलाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर महिला दिवस को बडे धूम धाम से मनाया. इस अवसर पर यति, कांता, इंदू शर्मा, राधा रानी, कामिनी, आशा थापा, बलजीत खटाना, अशोक शर्मा सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ व सुरक्षा का सन्देश
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सराय ख्वाजा की जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एंबुलैंस बिगे्रड नें एनएसएस इकाईयों के सहयोग से विद्यालय में उप प्राचार्य बीके गर्ग की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओं-बेटी पढाओ महिला सशक्तिकरण एवम् महिला सुरक्षा अभियान चलाया. विद्यालय की जूनियर रैडक्रास तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के क्रार्यक्रम अधिकारी व अंग्रेजी प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने ‘‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओ’’ एवं महिला सशक्तिकरण व महिला सुरक्षा विषय पर पोस्टर्स द्वारा जागरुकता मुहिम चलाई.
छात्राओं ने आकर्षक पोस्टर द्वारा बेटी बचाओं-बेटी पढाओ का एवम महिलाओं का सम्मान करने का सन्देश दिया. इस अवसर पर जूनियर रैडक्रास तथा सैंट जान एंबुलैंस बिगे्रड अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने स्वंय सेवकों को गिरते लिंगानुपात के बारे में बताया तथा कहा कि सरकार के अथक प्रयासों से हरियाणा राज्य का लिंगानुपात 878 हो गया है परन्तु अभी भी सभी को मिलकर बहुत प्रयास करने की जरुरत है.
हमारे पौराणिक ग्रन्थों से लेकर भारतीय संस्कृति में सभी देवी देवताओं में पहले नारी का नाम आदर से लिया जाता है, अब जरूरत है कि नारी के सम्मान की रक्षा के लिए हम सब मिलकर आगे आएं और यदि कोई महिलाओं का शोषण करता है, छींटाकशी अथवा उत्पीडन करता है उसे महिला हेलपलाईन 1091 पर सूचना देकर छींटाकशी अथवा उत्पीडन करने वालों को दण्ड दिलवा कर महिलाओं की सुरक्षा व सम्मान के लिए उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए. प्राचार्य डाक्टर सुरेश सिंह, उपप्राचार्य बीके गर्ग, वरिष्ठ प्रवक्ता मनदीप कौर, रेणु शर्मा, एनएसएस अधिकारी रविन्द्र कुमार मनचन्दा, विक्रम विवेक, शारदा बिश्नोई, अंजना बाला, सीमा बत्रा, रेणु चैधरी, विवेक विक्रम, चन्द्रमणि, सुरबाला, संजय यादव, ब्रहम्देव यादव और मनोज शास्त्री सहित सभी ने स्वंयसेवकों से आग्रह किया कि वे अपने घर तथा आस पडोस में सभी लोगों को ‘बेटी बचाओं बेटी पढाओ’ के बारे में जागरुक करें और सभी से आग्रह करें कि वें महिलाओं को पूरा सम्मान दें तथा उन के समाज में दिए गए योगदान की सराहना करें और अधिक से अधिक उत्साहवर्धन करें.