Faridabad: शहीद ए आजम भगत सिंह के पौत्र एवं ऑल इडिया शहीद भगत सिंह बिग्रेड के अध्यक्ष यादविन्दर सिंह सन्धू ने एनआईटी-5 में शहीद भगत सिंह चौक से शहीद स्मृति साईकिल यात्रा को पंजाब हुसैनीवाला, फिरोजपुर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की स्माधि स्थल के लिए हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया.
इस अवसर पर यादविन्दर सिंह सन्धू ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के नौजवानों को महान शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि जो आजादी भगत सिंह के बलिदान से मिली है उसकी जिम्मेवारी समझ सकें और आजादी का महत्व जान सकें. यादविन्दर सिंह सन्धू ने कहा कि यह यात्रा 15 मार्च को पंजाब हुसैनीवाला, फिरोजपुर शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की स्माधि स्थल से शुरू होकर 23 मार्च को इंडिया गेट पर समाप्त होगी. यह यात्रा फिरोजपुर, मोगा, बरनाला, सुनाम, नरवाना, जींद, रोहतक होते हुए दिल्ली इंडिया गेट पहुंचेगी.
उन्होने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से जन-जागृति का काम किया जाएगा और हमारे देश में जो गुलामी की निशानियां है उनके बारे में भी बताया जाएगा. यादविन्दर सिंह सन्धू ने नौजवानों के हौसले की तारीफ की और उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि शहीद भगत सिंह के वो अकेले वारिस नहीं है, सारा देश उनका वारिस है. इस मौके पर शरीफ चौधरी, पियूष राणा, विपिन झा, अरविन्द, रणजीत सिंह, श्याम, वीके सिंह, तिलक भाटिया, गौतम, जय भाटिया, नीरज शर्मा, अंकित शर्मा, नीरज गौतम इत्यादि कई लोग उपस्थित थे.