इस दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे: अमन गोयल

0
181

Faridabad: नेहरू ग्रांऊड स्थित सावित्री पॉलिटेक्निक फॉर वूमेन की 25वीं वर्षगांठ पर नगर निगम सभागार में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल के भतीजे व भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने शिरकत की. अमन गोयल, संस्थान के डायरेक्टर एसएन दुग्गल, प्रैसीडेंट अमेरिकन मोंटेसरी पब्लिक स्कूल के एसके त्रेहन, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन सीबीएसई के प्रैसीडेंट एसएस गोसाई, संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह, डॉ सत्य देव ,अशोक वर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप जला कर किया.

इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एसएन दुग्गल ने आए हुए सभी अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया. संस्थान की प्रिंसिपल कमलेश शाह ने संस्थान के पूरे वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज मुझे आप सब के सामने सावित्री पॉलीटेकनिक का 25वर्ष सफर रखने में एक असीम हर्ष की अनुभूति हो रही है. सन 1992 में सैक्टर 16 के दो छोटे से कमरों से संस्थान का सफर आंरभ शुरू हुआ था. मकसद केवल महिला सशक्तीकरण. मात्र 25वर्षों में सस्थान के काफी ऊंचाईयों को छू लिया जिसमें हजारों छात्राओं ने विभिन्न कोर्सों के माध्यम से निपुण होकर आज अपना रोजगार व नामी गिरामी कंपनियो में अच्छे मुकाम पर हैं. संस्थान की संस्थापक राज दुग्गल ने भी महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए हर संभव कार्य किया, और बेटियों के लिए एक अच्छी सोच रखते हुए कहा था कि नारी की पहचान योग्यता के आधार पर होनी चाहिए ना की दया के आधार पर.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विपुल गोयल के भतीजे व भाजपा के युवा नेता अमन गोयल ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के दौर में लड़कियां लडक़ो से आगे निकल रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी यही सोच है जिसके तहत बेटी-पढ़ओ बेटी बचाओ के नारे को सार्थक कर कार्य तेजी से चल रहा है. उन्होंने उक्त संस्थान के शिक्षिकों का दिल से आभार जताया कि वह लड़कियों को स्वावलम्बी बना कर हर क्षेत्र में उतार रहें हैं जोकि काबिले तारिफ है.

एसएस गोसाई ने कहा कि आज के दौर में हर क्षेत्र में लड़कियां बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है अब समय बदल चुका है और लड़कियां हर फिल्ड में आगे निकल रही है. इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर एसएन दुगगल व एसएस गोसाई  ने सावित्री पॉलीटेकनिक से पड़ कर छात्राएं जो आज अच्छे मुकाम पर पहुच चुकी है उन को 25वीं वर्षगांठ  पर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी, अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here