एमसीडी चुनाव ने आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को दिखाया आईना: विपुल गोयल

0
592

Faridabad : काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती,एमसीडी चुनाव में झूठ और फरेब की राजनीति की हार ने यही साबित किया है. ये विचार उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिल्ली नगर निगम में भाजपा की एतिहासिक जीत के बाद व्यक्त किए.

विपुल गोयल ने कहा कि ये परिणाम अप्रत्याशित नहीं हैं और दिल्ली में वैश्य समाज की संस्थाओं के एकत्रीकरण के वक्त ही उन्हे इस बात का अहसास हो गया था कि बीजेपी को दिल्ली में प्रचंड जीत मिलने वाली है. विपुल गोयल ने दिल्ली नगर निगम चुनाव प्रचार के दौरान वैश्य समाज की 272 संस्थाओं को बीजेपी से जोड़ने का काम किया और कई जनसभाओं में उनके साथ दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद रहे.

इस जीत पर विपुल गोयल ने मनोज तिवारी और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी. आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए विपुल गोयल ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी का बहाना बनाने की बजाए अरविंद केजरीवाल को हार को पचाना सीखना चाहिए और आत्ममंथन कर दिल्ली के लिए काम करना चाहिए.

वहीं कांग्रेस पर भी कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत अब दूर नहीं है और दिल्ली नगर निगम के परिणाम ने भी इसी का मार्ग प्रशस्त किया है. विपुल गोयल ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और ये परिणाम बताते हैं कि देश का दिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. उन्होंने कहा कि आगे भी जहां चुनाव होंगे ,हर जगह विकास का कमल ही खिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here