उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में क्या बोले केपी मौर्य

0
654

Lucknow: उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष एवं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यूपी विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक विजय के बाद पहली बार हम सभी का एक साथ मिलना हो रहा है. मंच पर विराजमान राष्ट्रीय नेतृत्व, यहाँ पर उपस्थिति हमारे सभी सहयोगी पदाधिकारी गण के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं व जनता का हार्दिक अभिनन्दन, स्वागत व वंदन करता हूँ. जिनके आशीर्वाद से हमको इतनी बड़ी, अभूतपूर्व सफलता मिली है.

उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में स्वागत करते हुए.

आज 1 मई-श्रमिक दिवस है. राष्ट्रनिर्माण में लगे सभी श्रमिक बंधुओं को मैं बधाई देता हूँ. उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ. आज हम अपने उन कार्यकर्ताओं को भी स्मरण करना चाहेंगे, जिन्होंने सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन का सपना देखकर अपना पूरा जीवन संगठन कार्य में आहूत कर दिया. यह उन्हीं की तपस्या का फल है कि हम उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाने में सफल हुए हैं. राष्ट्रीय नेतृत्व का कुशल मार्गदर्शन व कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत के दम पर हम अपने लक्ष्य से भी आगे निकल गये.

पार्टी के लिए हर्ष व गौरव का विषय है कि हम उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा क्षेत्रों में अपने सहयोगियों के साथ चुनाव लड़के 265 से कहीं आगे 325 सीट पर पहुँच गये. उत्तर प्रदेश की जनता के द्वारा दिए गये इतने विराट समर्थन के लिए मैं उसका सिर झुकाकर अभिनन्दन करता हूँ.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2017 में भारतीय जनता पार्टी ने 312 सीट तथा सहयोगी दलों ने 13 सीट, इस प्रकार कुल 325 सीटों पर हमकों विजय मिली हैं.

मित्रों, उत्तर प्रदेश जातिवाद व भाई-भतीजावाद की राजनीति के मंकड़जाल में उलझा हुआ था. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी ने नारा दिया ‘‘सबका साथ-सबका विकास’’ देश की जनता ने उनकी बात पर भरोसा किया. देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. केन्द्र सरकार की विकासवादी नीति व जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों का जीवन धीरे-धीरे सुधरने लगा है.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद जनता की उम्मीदें और अपेक्षाएं काफी बढ़ गयी हैं. मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अल्प समय में ही उत्तर प्रदेश की दिशाहीन व सुस्त पड़ी सरकारी मशीनरी को गतिशील व उद्देष्यपरक बनाने की कोशिश की है. जिससे सरकार पर जनता का भरोसा बढ़ा है.

सरकार गठन के पहले ही दिन से हमने जनता से किये गये वादों पर काम करना शुरू कर दिया है. संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) में किये गये वायदे के अनुसार सरकार गठन के बाद पहली कैबिनेट बैठक में किसानों का फसली ऋण माफ किया है. प्रदेश में भयमुक्त वातावरण बन रहा है, एंटी रोमियों स्क्वाड का गठन कर बालिकाओं को सुरक्षा कवच प्रदान किया है,

अवैध बूचड़खाने बंद हो गये हैं, अपराधी प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हुए हैं. प्रदेश के सम्पूर्ण विकास की योजनाएं सरकार द्वारा बनायी जा रही हैं. एक महीने से भी कम समय में केन्द्र सरकार के साथ ‘‘पावर फार आल’’ समझौता करके प्रदेश के सभी कस्बों व गाँवों को 24 घंटे बिजली देने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं. सड़क मार्गों को 15 जून से पहले गढ्ढा मुक्त कराने की योजना बनी है. सड़कें केवल आने-जाने का माध्यम ही नहीं होती, वे देश-प्रदेश के आर्थिक विकास का साधन भी होती हैं. प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिए हम कृत संकल्प हैं.

केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी में भारतीय जनता पार्टी की अभूतपूर्व ऐतिहासिक जीत में विभिन्न कार्यक्रमों का विशेषरूप से उल्लेख किया जिसके कारण यूपी की सत्ता बीजेपी को मिली.

बूथ गठन, बूथ प्रबन्धन, विधानसभा बूथ अध्यक्ष बैठक, काशी संसदीय क्षेत्र बूथ समिति सम्मेलन, सेक्टर स्तरीय बैठक, मण्डल/सेक्टर/बूथ समिति बैठक, आई0टी0 कार्यशाला एवं प्रदेश सम्मेलन, आई0टी0 सेन्टर (अटल आई0टी0 सेन्टर), परिवर्तन वीडिया वैन, कमल सन्देश बाइक अभियान आदि कार्यक्रमों का विशेष रूप से उल्लेख किया.

यूपी के मन की बात

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा की मा0 अमित शाह जी द्वारा ‘यूपी के मन की बात’ अभियान शुरू किया गया.

उन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की एक कविता की कुछ पंक्तियों के साथ अपनी बात को समाप्त किया.

समर शेष हैजनगंगा को खुलकर लहराने दोशिखरों को डूबने और मुकुटों को बह जाने दो. पथरीली उँची जमीन है तो उसको तोड़ेंगें, समतल पीटे बिना समर कि भूमि नहीं छोड़ेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here