चार फरवरी को होगा राष्ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्सव’ का आरंभ

    0
    496
    Jiopost.com (by Source) 
    New Delhi:अगर आप राष्ट्रपति भवन स्थित मुग़ल गार्डन घूमना चाहते है तो आप के लिए अच्छी खबर है. राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी 4 फरवरी को राष्‍ट्रपति भवन के वार्षिक ‘उद्यानोत्‍सव’ को खोलेंगे। मुगल गार्डन आम जनता के लिए 05 फरवरी से 12 मार्च, 2017 तक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा(सोमवार को बंद). आप यहाँ जाकर  स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन एवं म्‍यूजिकल गार्डन को देख कर आनन्‍द भी उठा सकेंगे।

    यहाँ जाने के लिए प्रवेश तथा निकास नॉर्थ एवन्‍यू के समीप प्रेसिडेंट एस्‍टेट के गेट नम्‍बर 35 से होगा। साथ ही आप को बताते चले की आप यहाँ पानी की बोतल, ब्रीफकेस,  हैंडबैग/लेडीज पर्स,  कैमरा,  रेडियो/ट्रांजिस्‍टर,  बक्‍से,  छाता,  खाद्य सामग्री आदि ले कर अंदर नहीं जा सकते. अगर आप ऐसी वस्‍तुएं ले जाते है तो उन्‍हें प्रवेश गेट पर ही जमा करा दिया जाएगा।

    गार्डन का भ्रमण करने आने वाले लोगों के लिए मुग़ल गार्डन के अंदर ही पीने के पानी, शौचालय, प्राथमिक चिकित्‍सा/चिकित्‍सकीय सुविधाओ के साथ ही  वरिष्‍ठ नागरिकों, महिलाओं तथा बच्‍चों का विशेष खयाल रखा जायेगा और उनके लिए विश्राम कक्ष की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी.

    मुगल गार्डन विशिष्‍ट रूप से किसानों, दिव्‍यांगों, सैन्‍य/अर्द्धसैन्‍य बलों तथा दिल्‍ली पुलिस के जवानों जैसे विशेष वर्ग के आगंतुकों के लिए 10 मार्च, 2017 को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम चार बजे तक खुला रहेगा। प्रवेश तथा निकास गेट नम्‍बर 35 के जरिए होगा।

    टेक्‍टाइल गार्डन 10 मार्च, 2017 को 11 बजे से शाम चार बजे तक दृष्टिबाधित लोगों के लिए खुला रहेगा। इनके लिए प्रवेश तथा निकास चर्च रोड पर स्थित गेट नम्‍बर 12 से होगा।

     

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here